6 विकेट लेने के बाद रोहित शर्मा ने सिराज को गेंद फेंकने से कर दिया था मना, पूरे मामले की सच्चाई अब आई सामने

6 विकेट लेने के बाद रोहित शर्मा ने सिराज को गेंद फेंकने से कर दिया था मना, पूरे मामले की सच्चाई अब आई सामने

Highlights:

मोहम्मद सिराज ने फाइनल में ड्रीम स्पेल फेंकीसिराज ने 6 विकेट अपने नाम किएसिराज की गेंदबाजी देख रोहित भी हैरान रह गए

मोहम्मद सिराज, श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों के जहन में ये नाम सालों तक रहने वाला है. सिराज ने एशिया कप फाइनल (Asia Cup Final) में वो स्पेल डाला जिसने इतिहास बना दिया और जिसे हर फाइनल से पहले याद किया जाएगा. इस गेंदबाज की आग उगलती गेंदबाजी का ये नतीजा रहा कि पूरी टीम 50 रन पर ऑलआउट हो गई. सिराज ने धांसू शुरुआत की और 7 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 3 की रही. लेकिन 6 विकेट लेने के बाद कप्तान रोहित शर्मा उनसे आगे गेंदबाजी नहीं करवाना चाहते थे. मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने खुद ही इस बात पर से पर्दा उठाया है.

 

भारत के नए हीरो सिराज: रोहित


पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए भारतीय कप्तान ने सिराज की जमकर तारीफ की और उन्हें टीम इंडिया का नया हीरो बताया. इस बीच रोहित ने ये भी कहा कि, सिराज और भी गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन ट्रेनर ने उन्हें मना कर दिया और इसी के चलते मैंने उनसे आगे गेंदबाजी नहीं करवाई. ट्रेनर चाहते थे कि सिराज पूरी तरह फिट रहें और ज्यादा लोड न लें क्योंकि अभी उन्हें वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है.

 

रोहित ने कहा कि, सिराज ने 7 ओवर फेंके और वो काफी ज्यादा होता है. मैं चाहता था कि वो गेंदबाजी करें लेकिन टीम के ट्रेनर ने मैसेज भेजा और कहा कि, उन्हें रोकना होगा. सिराज गेंदबाजी के लिए काफी ज्यादा उत्सुक थे. क्योंकि उन्हें वो पेस, स्विंग और बाउंस मिल रहा था जो हर गेंदबाज का सपना होता है. लेकिन मेरा जो काम है वो मैंने किया.

 

जनवरी में भी सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ धांसू प्रदर्शन किया था. रोहित ने कहा कि, उस दौरान भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी और 8-9 ओवरों में 4 विकेट लिए थे. कप्तान ने ये भी कहा कि, फाइनल मैच में सिराज को दूसरे गेंदबाजों से ज्यादा स्विंग मिल रही थी. रोहित ने कहा कि वो पिच देखकर चौंक गए थे.

 

ये भी पढ़ें:

शान से एशिया कप जीता भारत तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, ट्रोल हुई श्रीलंकाई टीम, फैंस बोले- ये तो शुरू होते ही...

रोहित शर्मा फिर होटल में भूल गए अपना पासपोर्ट, टीम बस को करना पड़ा इंतजार, मचने लगा शोर, VIDEO वायरल