भारत ने श्रीलंका को हराया तो झूम उठे पाकिस्तानी फैंस, फाइनल में फिर भिड़ेंगे भारत-पाक? ये है पूरा समीकरण

भारत ने श्रीलंका को हराया तो झूम उठे पाकिस्तानी फैंस, फाइनल में फिर भिड़ेंगे भारत-पाक? ये है पूरा समीकरण

Highlights:

भारत ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है.भारत की जीत से पाकिस्तानी फैंस भी खुश हैं.पाकिस्तान श्रीलंका को हराकर फाइनल में एंट्री कर सकता है.

भारत ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. भारत ने श्रीलंका को ज्यादा बड़ा टोटल नहीं दिया था. लेकिन इसके बावजूद श्रीलंकाई टीम उसे चेज नहीं कर पाई. इस हार के साथ श्रीलंकाई टीम का लगातार 13 वनडे जीतने का रिकॉर्ड यहीं टूट गया. भारतीय टीम ने 24 घंटे के भीतर पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका को हराया है. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए और अर्धशतक जमाया. वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए. लेकिन श्रीलंका की तरफ से दुनिथ वेल्लालगे ने भारत की आधी टीम को आउट कर बैकफुट पर ला दिया था. कोई भी बल्लेबाज इस गेंदबाज को नहीं खेल पाया.

 

श्रीलंका की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पूरी टीम 41.3 ओवरों में ही 172 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. इस गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ भी 5 विकेट लिए थे. ऐसे में वनडे इतिहास में 24 घंटे के भीतर शायद ही किसी गेंदबाज ने 9 विकेट लिए होंगे.

 

फाइनल में भारत - पाक की टक्कर?

 

भारत ने जैसे ही श्रीलंका को हराया, पाकिस्तानी फैंस पूरी तरह झूम उठे. क्योंकि अब पाकिस्तान के पास सीधे फाइनल में क्वालीफाई करने का शानदार मौका है. पाकिस्तान को अब नेट रन रेट पर निर्भर नहीं रहना होगा. अगर टीम सुपर 4 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को मात दे देती है तो टीम सीधे एशिया कप के फाइनल में पहुंच जाएगी. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक एशिया कप का फाइनल नहीं खेला गया है. यानी की 14 एडिशन खेलने के बाद भी नहीं.

 

गुरुवार को पाकिस्तान अगर ये कर देता है तो उसके 4 प्वाइंट्स हो जाएंगे और श्रीलंका और बांग्लादेश फिर करीब नहीं पहुंच पाएंगे. ऐसे में भारत- पाक का एशिया कप फाइनल का 38 साल का इंतजार आखिरकार खत्म हो जाएगा. यहां अगर भारतीय टीम श्रीलंका से हार जाती तो पाकिस्तान के लिए खतरा और बढ़ जाता और टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए नेट रन रेट पर निर्भर होना पड़ता. क्योंकि भारत के खिलाफ 228 रन से मिली हार के चलते पाकिस्तान का नेट रन रेट पूरी तरह खराब हो चुका है.

 

ये भी पढ़ें:

SA vs AUS: मार्करम के तूफानी शतक से जीता साउथ अफ्रीका, 87 रन के भीतर कंगारुओं ने गंवाए 8 विकेट, 111 रन से करारी हार

IND vs SL: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, एशिया कप में ऐसा करने वाले बने भारत के पहले गेंदबाज, पीछे छूटे इरफान पठान