पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है और टीम को अपना पहला वार्म अप मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. पाकिस्तानी टीम का भारत में शानदार स्वागत हुआ. एक तरफ जहां सभी टीमें वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ एशियन गेम्स 2023 में भी क्रिकेट खेला जा रहा है. महिला क्रिकेट खत्म हो चुका है और अब पुरुष क्रिकेट की बारी है. ऐसे में इन खेलों में भी बाबर ने कमाल कर दिया. हम कंबोडिया और हांगकांग के बीच खेले गए मुकाबले की बात कर रहे हैं जिसमें बाबर हयात ने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए.
चीन के हांग्झो में ग्रुप बी में खेले गए 5वें मुकाबले में कंबोडिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम सिर्फ 70 रन पर ही पवेलियन लौट गई. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 27 रन ओपनर राम शरन ने बनाए. इसके अलावा 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए. इसके अलावा टीम के कप्तान लुकमन बट्ट ने भी 17 रन की पारी खेली.
हांगकांग की तरफ से नसरुल्ला राणा ने कंबोडिया के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा तंग किया और कुल 4 विकेट लिए. लेकिन असली कमाल पहले नंबर के बल्लेबाज बाबर हयात ने किया.
चीन में बाबर का बवाल
हांगकांग की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को 20 ओवरों में 71 रन बनाने थे. कप्तान निजाकत खान ने 21 गेंद पर 34 रन ठोके जबकि मोहम्मद खान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज पर बाबर हयात आए और इस बल्लेबाज ने आते ही चौके- छक्कों की बारिश शुरू कर दी. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 12 गेंद पर 40 रन ठोक दिए. अपनी पारी में बाबर ने 5 छक्के और 1 चौका लगाया और 333.33 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. अंत में हांगकांग की टीम 5.5 ओवरों में जीत गई. बाबर भले ही हांगकांग की तरफ से खेलते हैं लेकिन एक समय सोशल मीडिया पर इनका नाम देख पाकिस्तानी फैंस जोश में आ गए थे.
बता दें कि एशियाई खेलों के लिए भारतीय युवा टीम भी चीन रवाना हो चुकी है. टीम को अपना पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को क्वार्टरफाइनल 1 में खेलना है. टीम पूरी तरह तैयार है. सीनियर टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी तो भारत की युवा टीम एशियन गेम्स में.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पसंद आया हिंदुस्तान तो PCB चीफ जका अशरफ के बिगड़े बोल, भारत को बता दिया 'दुश्मन मुल्क'
Asian Games 2023: भारत ने पाकिस्तान को हराया, महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में पलक ने जीता गोल्ड तो ईशा को मिला सिल्वर