पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पसंद आया हिंदुस्तान तो PCB चीफ जका अशरफ के बिगड़े बोल, भारत को बता दिया 'दुश्मन मुल्क'

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पसंद आया हिंदुस्तान तो PCB चीफ जका अशरफ के बिगड़े बोल, भारत को बता दिया 'दुश्मन मुल्क'

Highlights:

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भारत में जमकर स्वागत हुआलेकिन पीसीबी चीफ जका अशरफ को शायद ये बात नहीं जमीजका अशरफ ने भारत को दुश्मन मुल्क बताया है

पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है और टीम का हैदराबाद में जमकर स्वागत भी हुआ. इस स्वागत को देख एक तरफ जहां पाकिस्तानी खिलाड़ी बेहद खुश नजर आए. वहीं फैंस ने भारत की जमकर तारीफ की. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ को शायद कुछ और ही मंजूर है. एक तरफ जहां दोनों देश दोस्ती की मिसाल और मेहमान नवाजी की मिसाल कायम कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पीसीबी चीफ जका अशरफ ने बेहद घटिया बयान दे दिया है. जका अशरफ ने मीडिया से बात करते हुए भारत को दुश्मन मुल्क बताया जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तानी भी उन्हें झूठा और गलत कहने वाला बता रहे हैं.

 

 

 

जका अशरफ ने ये क्या कह दिया

 

पाकिस्तान अनटोल्ड ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जका अशरफ ये कह रहे हैं कि, खिलाड़ी हैं इनका मोराल ऊपर रहना चाहिए जब ये किसी दुश्मन मुल्क या किसी भी जगह खेलने जाएं. जहां कहीं भी कॉम्पिटिशन हो रहा है उन्हें हमारे देश की तरफ से पूरा समर्थन है जिससे वो अच्छे से प्रदर्शन कर सकें.

 

 

 

फैंस कर रहे हैं जमकर ट्रोल

 

बता दें कि ये वीडियो भारत में भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और भारतीय फैंस पाकिस्तान क्रिकेट को दोगला बता रहा है. कई फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि भारत के पास अभी भी मौका है वो पाकिस्तान को वर्ल्ड कप खेलने से मना कर सकता है और उसे वापस अपने देश भेज सकता है. इसके अलावा फैंस पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टारगेट कर रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं कि पाकिस्तान जब भी मैच खेले भारतीय फैंस को उनके मैच के टिकट नहीं खरीदने चाहिए.

 

बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार रात भारत पहुंची. 7 साल बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत आ रही है. इससे पहले साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम भारत आई थी. वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 सितंबर को अपना वार्म अप मुकाबला खेलना है. इसके बाद टीम 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी और फिर वर्ल्ड कप में टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

 

पाकिस्तान खिलाड़ियों ने अपने स्वागत के बाद भारत की तारीफ भी थी. शाहीन अफरीदी ने लिखा कि, जिस तरह से भारत ने हमारा स्वागत किया है हम उससे काफी ज्यादा प्रभावित हुए. काफी अच्छा स्वागत था. इसके अलावा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी ट्विटर पर लिखा कि, यहां के लोगों ने हमें शानदार रिसेप्शन दिया. सबकुछ बेहद आरामदायक था. 1.5 महीने यहां रहने के लिए तैयार हूं.

 

ये भी पढ़ें:

World Cup 2023 : कब, कहां व कैसे देखें भारत और पाकिस्तान सहित सभी टीमों के वॉर्मअप मैच, जानिए शेड्यूल, लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी डिटेल

World Cup 2023 : 150 खिलाड़ी और एक ट्रॉफी की 'जंग' के लिए सजे भारत के मैदान, जानें सभी 10 टीमों का स्क्वॉड