World Cup 2023 से पहले 7 अक्टूबर को हो सकता है भारत-पाकिस्तान का फाइनल, जानें पूरा मामला

World Cup 2023 से पहले 7 अक्टूबर को हो सकता है भारत-पाकिस्तान का फाइनल, जानें पूरा मामला
भारत- पाक की होगी फाइनल?

Highlights:

एशियन गेम्स क्रिकेट में भारत ने पहला मुकाबला जीत लिया हैटीम इंडिया सेमीफाइनल में हैभारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल हो सकता है

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. हर भारतीय फैन को भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होने वाली टक्कर का इंतजार है. लेकिन एक भारतीय टीम ऐसी भी है जो चीन के हांग्झो में एशियन गेम्स क्रिकेट में हिस्सा ले रही है और इस टीम को गोल्ड मेडल का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है. पहले क्वार्टरफाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया जीत हासिल कर चुकी है. भारतीय टीम ने नेपाल को 23 रन से हराया है.

 

वहीं दूसरी तरफ इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की भी युवा टीम है जो भारत का खेल खराब कर सकती है. सीनियर टीमें वर्ल्ड कप में भिड़ेंगी जबकि युवा टीमें इस टूर्नामेंट में टकरा रही हैं. हालांकि वनडे वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच टक्कर से पहले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला जा सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच ये फाइनल 7 अक्टूबर को हो सकता है.

 

फाइनल का समीकरण

 

भारत ने नेपाल को हराया तो पाकिस्तान ने दूसरे क्वार्टरफाइनल में हांगकांग को मात दी. अब दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. ऐसे में सेमीफाइनल में क्वार्टरफाइनल 3 की जो विजेता बनेगी यानी की अफगानिस्तान और श्रीलंका में से जो टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल में एंट्री करेगी. वहीं क्वार्टरफाइनल 4 की विजेता टीम यानी की बांग्लादेश- मलेशिया में से जो टीम जीतेगी वो भी सेमीफाइनल में जाएगी. और फिर भारत और पाकिस्तान को इन टीमों में से किसी एक टीम से सेमीफाइनल 1 और 2 में टकराना होगा. ऐसे में भारत और पाकिस्तान अपना अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाते हैं तो दोनों के बीच 7 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा.

 

भारत और नेपाल मुकाबले की बात करें तो यशस्वी जायसवाल के शतक और रिंकू सिंह के तूफानी 37 रन की बदौलत भारत ने 4 विकेट गंवाकर 202 रन ठोके थे. इसके जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 179 रन ही बना पाई. आवेश खान और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट हासिल किए. वहीं पाकिस्तान और हांगकांग के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 160 रन ही बना पाई. लेकिन असली कमाल गेंदबाजों ने किया और हांगकांग की पूरी टीम को 92 रन पर समेट दिया. इस तरह टीम ने 68 रन से जीत हासिल कर ली.

 

ये भी पढ़ें:

Asian Games 2023: रेस वॉक में भारतीय मिक्स्ड टीम को ब्रॉन्ज, 35 किमी इवेंट में राम-मंजू की मेहनत लाई रंग

पाकिस्तानी टीम रोज उठा रही है बिरयानी का लुत्फ, ऑलराउंडर बोला- इसलिए हमारा खेल धीमा हो रहा है