पाकिस्तानी टीम रोज उठा रही है बिरयानी का लुत्फ, ऑलराउंडर बोला- इसलिए हमारा खेल धीमा हो रहा है

पाकिस्तानी टीम रोज उठा रही है बिरयानी का लुत्फ, ऑलराउंडर बोला- इसलिए हमारा खेल धीमा हो रहा है
टीम से खुश हैं उप कप्तान शादाब खान

Highlights:

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिलीवार्म अप मुकाबले में टीम को 14 रन से हार मिलीशादाब खान ने माना कि खिलाड़ी खूब बिरयानी खा रहे हैं

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए वार्म अप मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर 650 से ज्यादा रन बनाए. लेकिन अंत में कंगारुओं ने 14 रन से कब्जा जमा लिया. पाकिस्तान की पूरी टीम 47.4 ओवरों में 337 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 352 रन का लक्ष्य रखा था. मैच के बाद पाकिस्तान के उप कप्तान शादाब खान सवालों का जवाब देने आए. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि, क्या पाकिस्तानी खिलाड़ी रोजाना हैदराबादी बिरयानी का लुत्फ उठा रहे हैं तो इसपर उन्होंने बड़ा मजेदार जवाब दिया.

 

शादाब ने कहा कि, पाकिस्तान खिलाड़ी रोजाना हैदराबादी बिरयानी खा रहे हैं. और इसलिए हम काफी धीमा खेल दिखा रहे हैं. हालांकि शादाब ने हंसी के साथ इसका जवाब दिया.

 

दोनों वार्म अप मुकाबले गंवा चुकी है पाकिस्तान


बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप में अपने दोनों वार्म अप मुकाबले गंवाने के बाद टूर्नामेंट में एंट्री कर रही है. पहले न्यूजीलैंड ने हराया और फिर ऑस्ट्रेलिया ने मात दी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज ने 90, 83 और 50 रन ठोके लेकिन अंत में उनकी मेहनत पर पानी फिर गया. हसन अली और उसामा मीर ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने की कोशिश की लेकिन लाबुशेन ने अंतिम विकेट लेकर मैच खत्म कर दिया.

 

हम पूरी तरह तैयार हैं: शादाब


हालांकि मैच के बाद शादाब ने कहा कि, मेन इन ग्रीन भले ही हार गई हो लेकिन वो खिलाड़ियों के एटीट्यूड से खुश हैं. रिजल्ट हमारे लिए जरूरी नहीं है. हमने इस मैच से काफी कुछ सीखा है. हमारा एटीट्यूड अच्छा था. रिजल्ट हमारे हाथ में नहीं है. हमारी प्लेइंग 11 फाइनल है. हम बस बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को अपना स्किल दिखाने का मौका दे रहे थे. जब आप ऑस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हो तो आपको आत्मविश्वास हासिल होता है. वहीं हैदराबाद कंडीशन को भी हमने भांप लिया है.

 

बता दें कि पाकिस्तान को अपना ओपनिंग मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ शुक्रवार को 6 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलना है.

 

ये भी पढ़ें:

SL vs AFG : मेंडिस के 158 रन पर भारी पड़ी गुरबाज के 119 रनों की पारी, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को वार्मअप में 6 विकेट से दी मात

PAK vs AUS : वार्मअप मैच में फिर हारा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने 351 रन बनाने के बाद जीता मैच, बाबर के 90 रनों की पारी गई बेकार