SL vs AFG : मेंडिस के 158 रन पर भारी पड़ी गुरबाज के 119 रनों की पारी, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को वार्मअप में 6 विकेट से दी मात

SL vs AFG : मेंडिस के 158 रन पर भारी पड़ी गुरबाज के 119 रनों की पारी, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को वार्मअप में 6 विकेट से दी मात
रहमनुल्लाह गुरबाज और कुसल मेंडिस

Highlights:

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरायाकुसल मेंडिस ने खेली 158 रनों की पारीरहमनुल्लाह गुरबाज ने खेली 119 रनों की पारी

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से पहले वार्मअप (World Cup Warm up Match 2023) मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर बारिश से प्रभावित मुकाबले में धो डाला.  कुसल मेंडिस की ताबड़तोड़ 158 रनों की पारी से श्रीलंका ने 294 रन बनाए थे. मगर बारिश के चलते अफगानिस्तान को 42 ओवरों में डीएल नियम के तहत 257 रनों का टारगेट मिला. इसके जवाब में रहमनुल्लाह गुरबाज (119) और रहमत शाह (93) ने 212 रनों की साझेदारी से श्रीलंका को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अफगानिस्तान ने 38.1 ओवरों में 4 विकेट पर 261 रन बनाने के साथ श्रीलंका को 6 विकेट से धो डाला.


मेंडिस ने खेली 158 रनों की पारी 


गुवाहाटी के मैदान में अफगानिस्तान ने श्रीलंका के सामने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में श्रीलंका के एक समय 82 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. तभी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले कुसल मेंडिस और सदीर समरविक्रमा ने पारी को संभाला. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए विशाल 175 रनों की साझेदारी हुई. मगर पारी के 35वें ओवर में समरविक्रमा 54 गेंदों में चार चौके से 39 रन बनाकर चलते बने. लेकिन मेंडिस ने बल्ले से तबाही जारी रखी और 87 गेंदों में 19 चौके व 9 छक्के से 158 रन की पारी खेलने के बाद बाकी बल्लेबाजों को प्रैक्टिस का मौका देने के लिए रिटायर्ड आउट हो गए. हालांकि मेंडिस के जाते ही श्रीलंका की पारी संभल नहीं सकी और 46.2 ओवरों में 10 विकेट पर 294 रन बनाने के साथ ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक चार विकेट मोहम्मद नबी ने लिए. 
 

बारिश से अफगानिस्तान को मिला नया टारगेट 


श्रीलंका के 294 रन बनाने के बाद मैच अफगानिस्तान को 19 रन के स्कोर पर पहला झटका इब्राहिम जादरान के रूप में लगा. लेकिन 20.5 ओवर के बाद तेज बारिश आ गई. तब तक अफगानिस्तान ने एक विकेट पर 118 रन बना डाले थे. बारिश जब रुकी तो मैच के टारगेट को डीएल नियम के तहत रिवाइज किया गया और अफगानिस्तान को 42 ओवर में 257 रनों का नया लक्ष्य मिला.

 

गुरबाज और शाह ने श्रीलंका को खदेड़ा


बारिश के बाद गुरबाज और रहमत शाह ने फिर से चौके-छक्कों की बरसात कर डाली. इन दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवरों की समाप्ति पर 231 रन जोड़ डाले थे. तभी 92 गेंदों में आठ चौक और 9 छक्के से 119 रन बनाने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन चले गए. गुरबाज और शाह के बीच दूसरे विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी हुई. गुरबाज के साथ शाह भी 82 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के से 93 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए. जिससे अंत में अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह जादरान (119) और अज़मतुल्लाह उमरज़ई (14) ने रनों की नाबाद पारी खेलकर 38 ओवरों में ही 6 विकेट से जीत दिला डाली.  श्रीलंका के लिए एक-एक विकेट कसुन रजिथा और लहिरू कुमार ही ले सके. 

 

ये भी पढ़ें :- 

PAK vs AUS : वार्मअप मैच में फिर हारा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने 351 रन बनाने के बाद जीता मैच, बाबर के 90 रनों की पारी गई बेकार

Asian Games: अंपायर की बड़ी गलती, पाकिस्तानी कीपर की गड़बड़ी पर नॉट आउट बल्लेबाज को दिया आउट, फिर पवेलियन से बुलाया