पाकिस्तान क्रिकेट टीम की Asian Games 2023 में फजीहत, श्रीलंका के बाद बांग्लादेश से ब्रॉन्ज मेडल की लड़ाई भी गंवाई

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की Asian Games 2023 में फजीहत, श्रीलंका के बाद बांग्लादेश से ब्रॉन्ज मेडल की लड़ाई भी गंवाई

Highlights:

एशियन गेम्स महिला क्रिकेट गोल्ड मेडल भारत ने जीता. उसने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से परास्त किया.बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पांच विकेट से पीटकर एशियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट का कांस्य जीता.

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स 2023 से खाली हाथ घर जाएगी. दो बार की गोल्ड मेडलिस्ट टीम चीन के हांगझू में हो रहे खेलो में कोई मेडल नहीं जीत पाई. एशियन गेम्स महिला क्रिकेट के कांस्य पदक के मुकाबले में पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा. झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी क्रिकेट फील्ड में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पांच विकेट से जीत हासिल की. उसे 65 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने पांच विकेट गंवाकर 18.2 ओवर्स में हासिल कर लिया. इससे पहले शोर्ना अख्तर के तीन और संजीदा अख्तर मेघला के दो विकेट के चलते पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 64 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए आलिया रियाज ने सर्वाधिक 17 और कप्तान निदा डार ने 14 रन बनाए.

 

पाकिस्तान को इससे पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. जिससे यह टीम फाइनल में भारत का सामना करने से चूक गई थी. एशियन गेम्स महिला क्रिकेट गोल्ड मेडल भारत ने जीता. उसने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से परास्त किया. भारत ने पहली बार इन खेलों में अपनी क्रिकेट टीम भेजी है. इससे पहले 2010 और 2014 एशियन गेम्स में जब क्रिकेट था तब भारत की टीम नहीं गई थी उस समय पाकिस्तान गोल्ड मेडलिस्ट बना था. तब उसने दोनों बार फाइनल में बांग्लादेश को पीटा था. इस बार निगार सुल्ताना की कप्तानी वाली बांग्ला टीम ने बदला चुकता कर दिया.

 

 

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को कैसा हराया

 

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी और यह फैसला सही साबित हुआ. मारुफा अख्तर ने मैच की पांचवीं ही गेंद पर शवाल जुल्फिकार को खाता खोलने से पहले ही बोल्ड कर दिया. सिदरा अमीन भी एक रन बना सकी. मुनीबा अली का खाता भी नहीं खुला. इससे 10 रन पर तीन विकेट गिर गए. इससे पाकिस्तानी टीम उबर ही नहीं सकी. एक समय तो 49 रन पर आठ विकेट गिर गए थे. आलिया रियाज ने टीम को ऑलआउट होने से बचाया और 64 रन तक पहुंचाया. पाकिस्तानी पारी में केवल चार चौके लगे.

 

बांग्लादेश ने हासिल किया लक्ष्य

 

इसके जवाब में बांग्लादेश ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए पांच ओवर में 27 रन की साझेदारी हुई. नाशरा संधू के बॉलिंग पर आने के बाद बांग्लादेशी पारी लड़खड़ाई और 34 रन तक तीन विकेट गिर गए. लेकिन कप्तान शोर्ना ने नाबाद 14 रन बनाते हुए टीम को आसानी से जीत दिला दी. 

 

ये भी पढ़ें

Asian Games : भारत को फाइनल में पहुंचाने वाली गेंदबाज के पिता को बेटी से शिकायत, किस काम से नहीं थे खुश?
Asian Games: पाकिस्तान का भारत के साथ फाइनल खेलने का टूटा सपना, रोते हुए बाहर गईं खिलाड़ी, श्रीलंकाई टीम बनी विलेन
Asian Games: गोल्‍ड मेडल मैच में हरमनप्रीत कौर की वापसी, जानिए किस विवाद के चलते 2 मैचों में स्‍मृति मांधना को करनी पड़ी थी कप्तानी