वर्ल्ड कप को लेकर गंभीर ने उठाई श्रेयस अय्यर पर अंगुली तो कपिल देव ने किया बचाव, कहा- एक खिलाड़ी पर सवाल उठाना आसान है

वर्ल्ड कप को लेकर गंभीर ने उठाई श्रेयस अय्यर पर अंगुली तो कपिल देव ने किया बचाव, कहा- एक खिलाड़ी पर सवाल उठाना आसान है

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिला हैगंभीर ने अय्यर की फिटनेस पर सवाल उठाए हैंकपिल देव ने अय्यर का बचाव किया है

एशिया कप में जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार है. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन उन खिलाड़ियों को लेकर है जो श्रीलंका में चोटिल हुए थे. पहले श्रेयस अय्यर की पीठ की चोट वापस आ गई, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान अक्षर पटेल भी चोटिल हो गए. अय्यर की चोट के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि, टीम इंडिया को उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ लेना चाहिए क्योंकि वर्ल्ड कप में तीन हफ्ते से भी कम का समय बाकी है. लेकिन इन सबके बीच अब लेजेंड्री क्रिकेटर कपिल देव का बयान सामने आया है.

बता दें कि अय्यर 7 महीने से बाहर थे और एशिया कप में वापसी कर रहे थे. मार्च में अय्यर को स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था जिसके चलते वो आईपीएल, WTC फाइनल और वेस्टइंडीज के दौरे से बाहर रहे. इस दौरान उन्होंने रिकवरी की और फिर एशिया कप में आए. पाकिस्तान के खिलाफ अय्यर ने कुछ अच्छे शॉट्स भी खेले. लेकिन अगले मैच से पहले वो फिर चोटिल हो गए.

टीम इंडिया को ढूढना होगा अय्यर का रिप्लेसमेंट


गंभीर ने अय्यर को लेकर कहा कि, “आपको वर्ल्ड कप में हमेशा फिट खिलाड़ियों के साथ जाना चाहिए. प्रदर्शन एक अलग चीज है. लेकिन अगर कोई खिलाड़ी चोटिल है या अनफिट है तो आपको उसका इतनी जल्दी रिप्लेसमेंट नहीं मिल सकता है, तो अगर अय्यर इस टूर्नामेंट में फिट नहीं हो पाए हैं तो उनकी चोट की वजह से उनका वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना बहुत मुश्किल है और फिर हमें तो ये भी नहीं पता कि फिलहाल उनकी फॉर्म कैसी है. उनकी जो भी फॉर्म थी, वह 7-8 महीने पहले थी, जिसके बाद से उन्होंने केवल एक ही मैच खेला है.”

 

कपिल देव ने किया बचाव

 

इस मुद्दे पर अब कपिल देव ने कहा है कि, मैं कोई नहीं होता हूं इसपर जवाब देने वाला. सेलेक्टर्स अपना काम कर रहे हैं. किसी एक खिलाड़ी पर अंगुली उठाना बेहद आसान है. बता दें कि अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है. टीम के चीफ सेलेक्टर ने अय्यर को लेकर कहा कि, उनका रिकवरी प्रोग्राम सही चल रहा है और वो फिट है. उम्मीद है कि वो तीनों मैच खेलेंगे.

 

कपिल देव ने वर्ल्ड कप और टीम इंडिया को लेकर भी अपना बयान दिया और कहा कि, हम टॉप 4 में आ सकते हैं. लेकिन यहां किस्मत भी मायने रखती है. फिलहाल हम ये नहीं कह सकते कि हम फेवरेट्स हैं. मुझे अपनी टीम के बारे में पता है लेकिन दूसरी टीमों का अंदाजा नहीं. भारतीय टीम खेलने के लिए और चैंपियनशिप जीतने के लिए तैयार है.

 

ये भी पढ़ें:

AUS के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए रोहित- विराट को क्यों दिया गया आराम? अजीत अगरकर ने बताई असली वजह

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का क्या है शेड्यूल और स्क्वॉड, जानें कब-कहां और कैसे देखें Live मैच व Online Streaming