भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह उपलब्ध होंगे. वे इंदौर वनडे से ब्रेक लेकर घर गए थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया 27 सितंबर को तीसरा वनडे खेलेंगे. अक्षर पटेल आखिरी वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उन्हें एशिया कप के दौरान लगी चोट से उबरने में वक्त लगेगा. माना जा रहा है कि अक्षर वर्ल्ड कप वॉर्म मैचों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. वे जांघ की मांसपेशियों में चोट से जूझ रहे हैं मगर वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम का हिस्सा है. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर वनडे में अच्छी बॉलिंग की थी लेकिन टीम मैनेजमेंट अक्षर को उनसे रिप्लेस करने का नहीं सोच रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, 'टीम मैनेजमेंट अक्षर को रिकवरी के लिए पूरा मौका देना चाहता है. उसकी बाजू और अंगुलियों में आईं खरोंच ठीक हो गई लेकिन अगले कुछ दिनों में वह वर्ल्ड कप के लिए फिट हो सकता है. भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को है इसलिए अभी वक्त है. जहां तक अश्विन की बात है तो हमने देखा कि वह मैच फिट है और लय में है. अगर अक्षर फिट नहीं हो पाता है तब अश्विन उसकी जगह लेगा.' वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम फाइनल करने का आखिरी दिन 27 सितंबर है और ऐसा समझा जाता है कि अक्षर रिजर्व स्पिनर के तौर पर टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद है.
शुभमन-शार्दुल को क्यों दिया गया आराम
राजकोट वनडे के लिए बताया जाता है कि भारत ने शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया है. वे भारत के वॉर्म अप मैचों में से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे. ये दोनों लगातार खेल रहे हैं. ऐसे में इन्हें कुछ दिन का आराम दिया गया है. टीम इंडिया का पहला वर्ल्ड कप वॉर्म अप मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के साथ गुवाहाटी में है. इसके बाद 3 अक्टूबर को उसे नेदरलैंड्स के साथ दूसरा वॉर्म अप मैच खेलना है.
राजकोट वनडे में पूरी ताकत के साथ उतरेगा भारत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में टीम इंडिया पूरी ताकत के साथ उतरेगी. इसके तहत कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव टीम से जुड़ जाएंगे. राजकोट वनडे में रोहित शर्मा और इशान किशन ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को रिलीज कर दिया गया है. गायकवाड़ एशियन गेम्स में खेलने जाने वाली टीम इंडिया के कप्तान हैं. वे अब चीन के लिए रवाना होंगे. मुकेश बुमराह की जगह भरने के लिए आए थे. बताया जाता है कि वाशिंगटन सुंदर को राजकोट वनडे के बाद रिलीज किया जाएगा. वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम इंडिया ने अभी किसी को नेट बॉलर्स के तौर पर नहीं चुना है. माना जा रहा है कि प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को जरूरत के मुताबिक बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें
World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान टीम के वीजा जारी, PCB ने भारत पर लगाया था लटकाने का आरोप
Asian games: हरमनप्रीत ने दिलाया भारत को क्रिकेट का पहला गोल्ड, खत्म हुई पाकिस्तान की बादशाहत