भारत ने वनडे में नंबर 1 बनकर किया चमत्कार, पाकिस्तान को पछाड़ा, तीनों फॉर्मेट में टॉप पॉजीशन हासिल कर रचा इतिहास

भारत ने वनडे में नंबर 1 बनकर किया चमत्कार, पाकिस्तान को पछाड़ा, तीनों फॉर्मेट में टॉप पॉजीशन हासिल कर रचा इतिहास

Highlights:

भारतीय क्रिकेट टीम वनडे क्रिकेट में नंबर वन बन गई है.पुरुष क्रिकेट में भारत दूसरा ही देश है जो तीनों फॉर्मेट में टॉप पर है. उससे पहले साउथ अफ्रीका ने यह कमाल किया था.

भारतीय क्रिकेट टीम वनडे क्रिकेट में नंबर वन बन गई है. ऑस्ट्रेलिया को तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में हराकर भारत ने यह उपलब्धि हासिल की. इसके साथ ही टीम इंडिया अब तीनों फॉर्मेट की नबंर वन टीम है. टेस्ट और टी20 में वह पहले से ही टॉप पर थी. पुरुष क्रिकेट में भारत दूसरा ही देश है जो तीनों फॉर्मेट में टॉप पर है. उससे पहले साउथ अफ्रीका ने यह कमाल किया था. ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में प्रोटीयाज टीम अगस्त 2012 में तीनों फॉर्मेट में नबंर वन थी. भारत के पास अब नंबर वन टीम के तौर पर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में दाखिला लेने का सुनहरा मौका रहेगा. इसके लिए उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम करनी होगी. 

 

मोहाली वनडे से पहले भारत के 115 रेटिंग पॉइंट थे. पाकिस्तान के भी इतने ही थे. ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत के 116 रेटिंग पॉइंट हो गए. ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है. उसके रेटिंग पॉइंट 111 हैं. पिछले कुछ समय से टॉप पॉजीशन के लिए कशमकश चल रही थी. इसमें भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया उलझे हुए थे. एशिया कप में हार के बावजूद पाकिस्तान सबसे ऊपर था. ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका से सीरीज गंवाने का नुकसान हुआ. इससे वह नीचे चला गया. भारत को एशिया कप में बांग्लादेश से हार मिली थी जिससे वह तब ऊपर नहीं जा सका.

 

 

पाकिस्तान अब भी बन सकता है नंबर वन

 

भारत से पहले वनडे में हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया नंबर एक टीम के रूप में वर्ल्ड कप में नहीं जा सकेगा. हालांकि पाकिस्तान टॉपर बन सकता है. ऐसा तब होगा तब ऑस्ट्रेलिया भारत को आखिरी दोनों वनडे में हराए. भारत अगर आखिरी दोनों वनडे में से एक में भी जीतता है तब भी ऊपर रहेगा.

 

टेस्ट-टी20 में भारत का राज

 

भारत लंबे समय से टेस्ट में गरज रहा है. उसने लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई है. हालांकि वह जीत नहीं सका. लेकिन द्विपक्षीय सीरीज में उसका दबदबा है जिससे वह रैंकिंग में ऊपर है. टेस्ट में भारत आखिरी बार किसी सीरीज में 2021-22 में साउथ अफ्रीका से हारा था.

 

टी20 फॉर्मेट के देखा जाए तो उसने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वह 2007 के बाद से इस फॉर्मेट का वर्ल्ड कप नहीं जीत सका है. 2014 के बाद से फाइनल में नहीं पहुंचा है. मगर द्विपक्षीय में कामयाबी के चलते ऊपर है. 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत ने 14 में से केवल एक सीरीज गंवाई है.

 

ये भी पढ़ें

कहां गायब हुए पार्ट टाइम गेंदबाज? जिस तीर से धोनी-गांगुली ने किए सैकड़ों शिकार वो टीम इंडिया में क्यों है दरकिनार

World Cup 2023 prize money का ऐलान, विजेता टीम पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, जानिए इनामी रकम का पूरा गणित
 SANA SPECIAL: Team India के वो 4 Unlucky खिलाड़ी जो नहीं बना सके Team में जगह, कहां हुई इनसे चूक