IND vs AUS, 5th T20I: दीपक चाहर बाहर, अर्शदीप की एंट्री, जानें भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन

IND vs AUS, 5th T20I: दीपक चाहर बाहर, अर्शदीप की एंट्री, जानें भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन
ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी चुनी

Story Highlights:

बेंगलुरु में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 5वां टी20 मैच

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया ने प्‍लेइंग इलेवन में किया बदलाव

दीपक चाहर घर लौटे

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) की टीम बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में सीरीज के 5वें और आखिरी टी20 मैच में आमने-सामने है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुआई वाली टीम इंडिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी  है और अब टीम की नजर जीत का अंतर 4-1 करने पर है. 5वें मुकाबले में टॉस ऑस्‍ट्रेलिया के पक्ष में रहा है.  कप्‍तान मैथ्‍यू वेड ने पहले गेंदबाजी चुनी. 

ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. ग्रीन की जगह एलिस आए हैं. वहीं टीम इंडिया ने भी एक बदलाव किया है. दीपक चाहर की जगह अर्शदीप को मौका दिया गया है. दरअसल चाहर मेडिकल इमरजेंसी के कारण घर लौट गए हैं. भारतीय क‍प्‍तान सूर्यकुमार ने कहा कि वो भी पहले गेंदबाजी चाहते थे. उन्‍होंने टीम को कहा कि कुछ भी बदलने की जरूरत नहीं है. शानदार क्राउड के सामने खेलने का एक और मौका है. 
 

टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन: यशस्‍वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, अर्शदीप, रवि बिश्‍नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार 

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, जॉश फिलिप, बेन मैकडर्मोट, एरॉन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्‍यू शॉर्ट, मैथ्‍यू वेड, बेन ड्वारशुइस, एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा

ये भी पढ़ें-

दुबई में 19 दिसंबर को होगा IPL ऑक्शन 2024, BCCI ने VIDEO के जरिए किया कंफर्म, 1166 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर

चहल की जबरदस्त बॉलिंग के बाद रोहित शर्मा ने ठोका पचासा, 18.5 ओवर पहले ही जीती टीम, मयंक अग्रवाल की सेना हारी

8 चौके, 6 छक्के, पंजाब किंग्स के स्टार ने मुंबई इंडियंस से निकाले खिलाड़ी के साथ मिलकर मचाया कोहराम, 25 गेंद में जीत गई टीम