Indian Team Mohali Record: भारत ने मोहाली में ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ लगातार शिकस्त का सिलसिला 27 साल बाद खत्म किया. तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां पर 1996 के बाद पहली बार कोई वनडे कंगारू टीम के खिलाफ जीता है. इस बीच दोनों टीमें यहां पर चार बार खेली थीं और हर बार ऑस्ट्रेलिया को कामयाबी मिली. केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने मोहम्मद शमी (51 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया की पारी को 276 रन पर समेटने के बाद भारत ने 48.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 281 रन बना सीरीज में 1-0 से बढ़त ली. साथ ही मोहाली में ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व तोड़ा. इस कामयाबी से भारत वनडे की नंबर वन टीम भी बना दिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया मोहाली में अभी तक छह बार भिड़े हैं. इनमें से दो बार भारत जीता. पहली जीत नवंबर 1996 में मिली थी तब भारतीय टीम टाइटन कप में पांच रन से विजयी रही थी. उसके बाद अब जाकर पांच विकेट से जीत मिली. इस बीच यहां पर ये दोनों टीमें चार बार खेली और हर बार ऑस्ट्रेलिया जीता. इसके तहत 2006 में भारत को छह विकेट, 2009 में 24 रन, 2013 में चार विकेट और 2019 में चार विकेट से हारा था. दिलचस्प बात है कि यहां पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के पिछले तीन मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ही विजयी रही है. 2013 में तो ऑस्ट्रेलिया ने यहां 359 का लक्ष्य हासिल कर लिया था. वहीं 2013 में उसने 304 का लक्ष्य प्राप्त किया था.
ऑस्ट्रेलिया का है सुनहरा रिकॉर्ड
भारत से 22 सितंबर को हार से पहले ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर सात वनडे खेले थे. इनमें से छह में उसे जीत मिली थी. इस दौरान उसने 1996 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2006 चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मोहाली के मैदान में जीते है. ऑस्ट्रेलिया को जो दो हार यहां पर मिली हैं वे दोनों ही भारत के हाथों आई हैं.
2011 वर्ल्ड कप के बाद रनों का पीछा आसान
2011 वर्ल्ड कप के बाद से मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में सात में से छह मैच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें जीती हैं. इस अवधि में एकमात्र मैच जो पहले बैटिंग करते हुए जीता गया वह भारत के नाम रहा. उसने 2017 में श्रीलंका को 141 रन से हराया था. 2011 वर्ल्ड कप में यहां पर भारत-पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल समेत तीन मुकाबले हुए थे और हर बार पहले बैटिंग करते हुए टीमें जीती थीं. भारत ने 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 29 से पीटा था.
ये भी पढ़ें
World Cup 2023 prize money का ऐलान, विजेता टीम पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, जानिए इनामी रकम का पूरा गणित
SANA SPECIAL: Team India के वो 4 Unlucky खिलाड़ी जो नहीं बना सके Team में जगह, कहां हुई इनसे चूक