भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 गंवा चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने उसका 12 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया. लेकिन टीम इंडिया के पास अभी भी आराम का मौका नहीं रहेगा. आने वाले महीनों में उसे लगातार क्रिकेट खेलना है और टी20 से लेकर टेस्ट तक तीनों फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ी व्यस्त रहेंगे. इसके बाद मार्च के आखिर में भारतीय क्रिकेटर्स आईपीएल में व्यस्त हो जाएंगे. इस तरह उनके पास जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आराम करने के लिए ज्यादा समय होगा नहीं. ऐसे में माना जा रहा है कि वर्कलोड को देखते हुए सीरीज के हिसाब से खिलाड़ियों का सेलेक्शन होगा. भारत को मार्च 2024 तक सात टेस्ट, 11 टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत की पहली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ है जिसमें टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. फिर दिसंबर-जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है. भारत को फिर जनवरी में घर में अफगानिस्तान से टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद इंग्लैंड के साथ उसकी पांच टेस्ट की सीरीज होगी जो जनवरी से मार्च तक चलेगी. यह सभी सीरीज 116 दिन की अवधि में होगी. इसकी शुरुआत 23 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से होगी और आखिरी मैच 7 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ है. भारतीय टीम की छह सीरीज के बीच कुल 21 दिन आराम के रहेंगे. इसमें सीरीज के बीच के खाली दिनों को नहीं गिना गया है. दो सीरीज के बीच के अंतर को रखा गया है. इस लिहाज से भारत का शेड्यूल काफी बिजी है.
मार्च से मई तक चलेगा आईपीएल 2024
माना जा रहा है कि मार्च के आखिर में आईपीएल 2024 का आगाज हो जाएगा. यह टूर्नामेंट दो महीने तक चलना है. जून में वेस्ट इंडीज व अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप होना है. यह टूर्नामेंट 4 से 30 जून के बीच होना है. इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों को कुछ समय का आराम चाहिए होगा. इसका मतलब है कि आईपीएल 2024 मई के आखिरी सप्ताह से पहले समाप्त हो जाएगा. अब जान लीजिए भारतीय क्रिकेट टीम आने वाले महीनों में कब और कहां खेलेगी.
भारत की आगामी क्रिकेट सीरीज का शेड्यूल
vs ऑस्ट्रेलिया- 5 मैच की टी20 सीरीज
पहला टी20- विशाखापतनम (23 नवंबर)
दूसरा टी20- तिरुवनंतपुरम (26 नवंबर)
तीसरा टी20- गुवाहाटी (28 नवंबर)
चौथा टी20- रायपुर (1 दिसंबर)
पांचवां टी20- बेंगलुरु (3 दिसंबर)
भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल
तीन मैच की टी20 सीरीज
पहला टी20- डरबन (10 दिसंबर)
दूसरा टी20- गबेखा (12 दिसंबर)
तीसरा टी20- जोहानिसबर्ग (14 दिसंबर)
तीन मैच की वनडे सीरीज
पहला वनडे- जोहानिसबर्ग (17 दिसंबर)
दूसरा वनडे- गबेखा (19 दिसंबर)
तीसरा वनडे- पार्ल (21 दिसंबर)
दो मैच की टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- सेंचुरियन (26 दिसंबर से)
दूसरा टेस्ट- केप टाउन (3 जनवरी से)
भारत-अफगानिस्तान तीन मैच की टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- मोहाली (11 जनवरी)
दूसरा टी20- इंदौर (14 जनवरी)
तीसरा टी20- बेंगलुरु (17 जनवरी)
भारत-इंग्लैंड पांच मैच की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट- हैदराबाद (25 जनवरी से)
दूसरा टेस्ट- विशाखापतनम (2 फरवरी से)
तीसरा टेस्ट- राजकोट (15 फरवरी से)
चौथा टेस्ट- रांची (23 फरवरी से)
पांचवां टेस्ट- धर्मशाला (7 मार्च से)
ये भी पढ़ें
अजीबोगरीब! खिलाड़ी ने तौलिए से पकड़ी थ्रो की गई गेंद, टीम को मिल गई सजा, देखिए Video
टीम इंडिया ने खुद लिखी World Cup Final में हार की कहानी, लगातार 3 मैच से कर रहे थे एक गलती जो ऑस्ट्रेलिया के सामने डुबो गई नैया
World Cup Final के लिए भारत ने क्यों चुनी धीमी पिच? चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के सामने हुआ कुछ ऐसा, जिसके डर से सहमी रही टीम इंडिया