IND vs AUS: जॉश इंग्लिस ने पहली बार ठोका इंटरनेशनल शतक, 50 गेंद में मचाया आतंक, भारत के खिलाफ बनाया शानदार रिकॉर्ड

IND vs AUS: जॉश इंग्लिस ने पहली बार ठोका इंटरनेशनल शतक, 50 गेंद में मचाया आतंक, भारत के खिलाफ बनाया शानदार रिकॉर्ड
जॉश इंग्लिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक बनाया.

Story Highlights:

जॉश इंग्लिस 50 गेंद में 11 चौकों व आठ छक्कों की मदद से 110 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जॉश इंग्लिस ने भारत के खिलाफ पांच टी20 की सीरीज के पहले मुकाबले में शतक ठोक दिया. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच में 47 गेंद में यह कमाल किया. वे 50 गेंद में 11 चौकों व आठ छक्कों की मदद से 110 रन की पारी खेलकर आउट हुए. यह इंग्लिस के करियर का पहला इंटरनेशनल शतक है. वे पांचवे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में शतक बनाया.  साथ ही भारत के खिलाफ दूसरा सबसे तेज टी20 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने वेस्ट इंडीज के एविन लुईस और साउथ अफ्रीका के राइली रुसो के 48 गेंद के रिकॉर्ड को पीछे किया. उनसे आगे डेविड मिलर हैं जिन्होंने 46 गेंद में शतक लगा रखा है. इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने एरॉन फिंच की बराबरी की.

इंग्लिस ने विशाखापटनम के मैदान में तीसरे नंबर पर उतरकर उन्होंने धुंआधार खेल दिखाया और भारतीय गेंदबाजों को जमकर कूटा. उन्होंने सबसे ज्यादा छह छक्के रवि बिश्नोई को लगाए. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह की भी उन्होंने काफी पिटाई की. उन्होंने 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. दूसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ उन्होंने 130 रन की साझेदारी की. इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 16वें ओवर में ही 151 रन तक पहुंच गई. इस मैच से पहले इंग्लिश का टी20 इंटरनेशनल में 48 रन सर्वोच्च स्कोर था. इन्होंने इसे शानदार अंदाज में पार किया और 100 रन के आगे चले गए.

स्मिथ ने बनाया अर्धशतक

 

ये भी पढ़ें

World Cup Final की हार से उबर नहीं पा रहे भारतीय क्रिकेटर, कुलदीप, राहुल और सिराज ने ऐसे जाहिर किया दर्द
'मेरी कुर्सी हिला...', मोहम्मद शमी ने बताया कैसे यूपी टीम में नहीं मिली जगह, फिर भाई ने सेलेक्टर को दिया करारा जवाब