IND vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले केएल राहुल की कीपिंग में बचकाना गलतियां, गेंद पकड़ने, स्टंपिंग और रन आउट में कर गए गड़बड़ी

IND vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले केएल राहुल की कीपिंग में बचकाना गलतियां, गेंद पकड़ने, स्टंपिंग और रन आउट में कर गए गड़बड़ी

Story Highlights:

केएल राहुल टीम इंडिया में बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में खेलते हैं.भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे में केएल राहुल ने कीपिंग में कई गलतियां कीं.

KL Rahul Wicket Keeping: भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे में केएल राहुल ने कप्तानी के साथ ही विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला. लेकिन दोहरी भूमिका में विकेट के पीछे की भूमिका में उनसे कई गलतियां हुईं. केएल राहुल कीपिंग करते हुए मोहाली में कई बचकाना गलतियां कर बैठे. इस दौरान उनसे एक बार रन आउट मिस हो गया, एक बार वे स्टंपिंग के लिए गेंद नहीं लपक पाए मगर पैड्स से लगकर बॉल स्टंप्स से लगी जिससे विकेट मिला. बहुत सी बार गेंद को सही से पिक भी नहीं कर सके. उनसे मिसफील्ड भी हुई. राहुल ने एक कैच भी टपकाया. इससे उनकी कीपिंग पर सवाल उठे. कई एक्सपर्ट्स ने इशान किशन से कीपिंग कराने की सलाह दी. केएल राहुल टीम इंडिया में बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में खेलते हैं. एशिया कप 2023 में उन्होंने अच्छी कीपिंग की थी.

मोहाली में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में राहुल कई मौकों पर गेंद को सही से लपक नहीं पाए. तेज गेंदबाजों के साथ ही स्पिनर्स की गेंद भी उनसे छिटक गई. इससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन लेने के मौके भी मिले. लेकिन राहुल की कीपिंग सबसे ज्यादा 23वें ओवर में सुर्खियों में आई. रवींद्र जडेजा की गेंद पर मार्नस लाबुशेन लगभग रन आउट हो गए थे. मगर सूर्यकुमार यादव के थ्रो को राहुल संभाल नहीं पाए और गेंद उनसे दूर चली गई. ऐसे में आराम से जो रन आउट हो सकता था वह मिस हो गया. एक ओवर बाद जडेजा की गेंद को वे सही से लपक नहीं सके. इस गेंद पर स्टंपिंग की अपील हुई थी. मगर गिल्लियां गेंद के हाथ से छिटककर आने के बाद गिरी.

 

 

 

राहुल ने कीपिंग से इतर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी अच्छी की और गेंदबाजी में बढ़िया बदलाव किए. उन्होंने पांच गेंदबाजों को जिस तरह से इस्तेमाल किया उससे टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 276 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही. 

 

ये भी पढ़ें

Mohammed Shami wickets: मोहम्मद शमी की बॉलिंग से ऑस्ट्रेलिया चकरघिन्नी, 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, फिर कमेंटेटर्स से की मस्ती

कहां गायब हुए पार्ट टाइम गेंदबाज? जिस तीर से धोनी-गांगुली ने किए सैकड़ों शिकार वो टीम इंडिया में क्यों है दरकिनार

World Cup 2023 prize money का ऐलान, विजेता टीम पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, जानिए इनामी रकम का पूरा गणित