ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह सीरीज खेली जाएगी. इसमें कोई बड़े चौंकाने वाले फैसले नहीं लिए गए हैं. एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है. इनमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा जैसे नाम शामिल हैं. हैरानी इस बात पर होती है कि हाल ही में हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाने वाले रियान पराग और अभिषेक शर्मा को मौका नहीं मिला. इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में जबरदस्त बैटिंग से सबका ध्यान खींचा था. अभिषेक तो पंजाब के पहली बार इस ट्रॉफी के जीतने के सबसे बड़े चेहरों में से रहे. वहीं रियान पराग भी टीम को फाइनल तक ले गए.
रियान और अभिषेक ने मिलकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में 10 मैच में मिलकर कुल 995 रन बनाए. दोनों के नाम कुल 79 छक्के, दो शतक, 10 अर्धशतक रहे. वहीं दोनों ने बॉलिंग भी की. इसके तहत दोनों के नाम कुल 13 विकेट रहे. मगर यह प्रदर्शन भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए काफी नहीं रहा. कहा जा रहा है कि भारत की टी20 टीम में शामिल होने के लिए आईपीएल ही सबसे बड़ा बेंचमार्क है. वहां पर खेलने पर ही दावेदारी मानी जाती है. अभी तक रियान और अभिषेक आईपीएल में झंडे नहीं गाड़ पाए हैं. रियान राजस्थान रॉयल्स तो अभिषेक सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ हैं.
पराग का आतिशी खेल
अभिषेक ने भी मचाई हलचल
पंजाब के लिए खेलने वाले 23 साल के अभिषेक ने ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाई. उन्होंने 10 मैच में 48.50 की औसत से 485 रन बनाए. उनकी स्ट्राइक रेट 192.46 की रही. उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले. अभिषेक के नाम 35 चौके और 39 छक्के रहे. यह उनका अभी तक का सबसे अच्छा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सीजन रहा. उन्होंने बॉलिंग भी की लेकिन दो ही विकेट ले सके.
पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का शेड्यूल
23 नवंबर :- पहला T20I, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम
26 नवंबर :- दूसरा T20I, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तिरुवनंतपुरम
28 नवंबर :- तीसरा T20I, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, गुवाहाटी
एक दिसंबर :- चौथा T20I, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर
तीन दिसंबर :- पांचवां T20I, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, हैदराबाद
ये भी पढ़ें
IND vs AUS : टीम इंडिया में इन पांच सितारों को नहीं मिली जगह, क्या खत्म हो गया T20I करियर?
World Cup: Final से ठीक पहले कोच ने मार्नस लाबुशेन को रात में कहे थे महज 3 शब्द, अगले दिन हो गया चमत्कार
IND vs AUS: रिप्लेसमेंट के तौर पर मिला मौका, फाइनल में खेलने का नहीं था भरोसा, वही बना ऑस्ट्रेलिया का गुमनाम हीरो