भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. मेन इन ब्लू पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी थी लेकिन क्लीन स्वीप करने से टीम चूक गई. ऐसे में अब सारा फोकस वनडे वर्ल्ड कप पर शिफ्ट हो चुका है. फैंस अभी भी इस इंतजार में हैं कि क्या अंतिम समय में टीम इंडिया फाइनल 15 में कोई बदलाव करेगी. ऐसे में तीसरे वनडे के बाद रोहित शर्मा ने फाइनल 15 को लेकर अहम बयान दिया और टीम मैनेजमेंट को लेकर भी बात कही है.
फॉर्म में वापस आकर अच्छा लग रहा है
रोहित शर्मा ने कहा कि, टीम मैनेजमेंट बिल्कुल भी कंफ्यूज नहीं है और उन्होंने फाइनल 15 को लेकर साफ प्लान बता दिया है. रोहित ने ये भी कहा कि, उन्हें वर्ल्ड कप में जाने से पहले भारत के मौके नजर आ रहे हैं क्योंकि टीम ने पहले दो वनडे में जिस तरह से प्रदर्शन किया वो कमाल का था. रोहित ने ये भी कहा कि, जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन से वो काफी ज्यादा खुश हैं क्योंकि वो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं.
रोहित ने कहा कि, मैं जिस तरह गेंद को मार रहा हूं और बल्लेबाजी कर रहा हूं. उससे मैं काफी ज्यााद खूश हूं. हमने जो पिछले 7-8 वनडे मुकाबले खेले हैं उसमें हमने कमाल किया है. हमें अलग अलग कंडीशन में चैलेंज मिले और हमने उसका डटकर सामना किया. लेकिन तीसरे वनडे में जो हमें नतीजा चाहिए था वो हमें नहीं मिल पाया.
बुमराह अपनी लय में
जसप्रीत बुमराह को लेकर रोहित ने कहा कि, बुमराह के पास काफी ज्यादा स्किल है और मुझे उनका प्रदर्शन पसंद आ रहा है. एक खराब मैच किसी के साथ भी हो सकता है. लेकिन मानसिक तौर पर हमारी टीम मजबूत है. हम जब 15 की बात करते हैं तो ये बात बिल्कुल साफ है कि हमें यही 15 चाहिए थे. हम कंफ्यूज नहीं हैं. हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ रहे हैं. ये एक टीम स्पोर्ट है और सभी को अपना काम करना होता है. और इसी तरह फिर हम चैंपियन बनते हैं. आनेवाले समय के लिए हम पूरी तरह फ्रेश रहना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:
World Cup 2023: विराट कोहली से झगड़ने वाले गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान तो सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़
IND vs AUS : राजकोट वनडे में गर्म हुआ ऑस्ट्रेलिया का इंजन, 63 रनों में 7 विकेट खोकर भारत ने क्लीन स्वीप का मौका गंवाया