डेविड वॉर्नर (55), मिशेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (74) और मार्नस लाबुशेन (72) सहित टॉप-4 बल्लेबाजों की धमाकेदार पारी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को अंतिम वनडे मैच में 66 रनों से हार का स्वाद चखाया. 353 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 49.4 ओवरों में 286 रन ही बना सकी. इस दौरान भारत ने 63 रनों में अपने अंतिम 7 विकेट खोए. जिससे वह ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा तो नहीं साफ़ कर सकी लेकिन तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी के अलावा 194 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने चार विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ डाली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने आसान जीत दर्ज कर डाली. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जाएगा.
63 रन में गिरे 7 विकेट
रोहित और कोहली के बाद श्रेयस अय्यर व केएल राहुल ने पारी को संभाला. लेकिन दोनों ज्यादादेर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. 52 रनों की साझेदारी के बाद जैसे ही 223 के स्कोर पर केएल राहुल जैसे ही 30 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई और टीम इंडिया ने 63 रनों के भीतर 7 विकेट खोकर क्लीन स्वीप का मौका गंवा डाला. टीम इंडिया 49.4 ओवरों में 286 रन ही बना सकी.
वॉर्नर ने दिलाई तूफानी शुरुआत
मैच में इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसे उनके छोटी के टॉप-4 बल्लेबाजों ने सही ठहराया. राजकोट की फ़्लैट पिच पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के बीच पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में ही 78 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी वॉर्नर 34 गेंदो में 6 चौके और चार छक्के से 56 रनों की पारी खेलकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बन गए.
ये भी पढ़ें :-