IND vs AUS: जानिए क्यों रिंकू सिंह का आखिरी गेंद पर लगाया सिक्स रनों में नहीं होगा काउंट?

IND vs AUS: जानिए क्यों रिंकू सिंह का आखिरी गेंद पर लगाया सिक्स रनों में नहीं होगा काउंट?
रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिनिशर की भूमिका शानदार तरीके से निभाई.

Highlights:

रिंकू सिंह ने शॉन एबट की आखिरी गेंद को छक्के के लिए उड़ाया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिंकू सिंह 14 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मुकाबले में नतीजा टीम इंडिया के पक्ष में रहा. उसने दो विकेट से मैच अपने नाम किया. सूर्यकुमार यादव और इशान किशन के अर्धशतकों के बाद रिंकू सिंह के फिनिशिंग एक्ट के चलते भारत ने 209 रन का लक्ष्य हासिल किया. इस मुकाबले में आखिरी ओवर में मैच फंस गया था. लगातार तीन विकेट गिरने से लग रहा था कि मैच सुपर ओवर में जा सकता है. लेकिन रिंकू सिंह के कमाल से ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया लेकिन वह काउंट नहीं हुआ क्योंकि ऑस्ट्रेलियन बॉलर ने नो बॉल फेंक दी थी. पर ऐसा क्यों हुआ कि सिक्स नहीं गिना गया.

 

भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन चाहिए था. शॉन एबट ने यह गेंद फेंकी जिसे रिंकू ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छह रन के लिए भेज दिया. जब भारतीय खिलाड़ी जश्न मना रहे थे तब अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया. इससे रिंकू का सिक्स वैलिड नहीं रहा. दरअसल गेंद को नो बॉल करार दिए जाने से वह वैध गेंद नहीं रही. नो बॉल की घटना सिक्स लगने से पहले हुई इससे भारत को जीत के लिए जो रन चाहिए था वह मिल गया. ऐसे में रिंकू का शॉट नहीं गिना गया. ऐसा पहले भी हो चुका है. 2020 में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले में ऐसा हुआ था. तब सूरज रणदीव ने जानबूझकर नो बॉल फेंक दी थी जिससे वीरेंद्र सहवाग छक्का लगाने के बाद भी 99 रन पर ही रह गए. तब भी भारत को जीत के लिए एक रन चाहिए था. 

 

रिंकू को हालांकि आखिरी गेंद के नो बॉल होने से एक नुकसान हो गया. उनके नाम सिक्स नहीं हुआ लेकिन बॉल जरूर दर्ज हो गई. इसके चलते टी20 इंटरनेशनल में उनकी स्ट्राइक रेट 200 से नीचे आ गई. इस मैच से पहले उनकी स्ट्राइक रेट 208 की थी जो अब 194 की रह गई.

 

आखिरी ओवर में कहां फंसा मैच

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भारत आराम से जीत के लिए जा रहा था. आखिरी ओवर में उसे सात रन चाहिए थे. पहली गेंद पर रिंकू ने चौका लगाया और अगली पर लेग बाई से एक रन ले लिया. अब भारत को चार गेंद में दो रन चाहिए थे. मगर अगली गेंद पर अक्षर पटेल कैच आउट हो गए फिर रवि बिश्नोई रन आउट हो गए. हालांकि इससे रिंकू को स्ट्राइक मिल गई. उन्होंने पांचवीं गेंद को मारा और दो रन के लिए दौड़ पड़े. दूसरा रन पूरा नहीं हुआ और अर्शदीप सिंह रन आउट हो गए. अब एक गेंद पर एक रन चाहिए था. इसे रिंकू ने हवाई यात्रा पर भेजा लेकिन यह पहले ही नो बॉल हो गई. 

 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए जॉश इंग्लिस के शतक के तीन विकेट पर 208 रन का स्कोर बनाया था. भारत ने इसे हासिल कर टी20 इंटरनेशनल में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया. 
 

ये भी पढ़ें

मोहम्मद शमी ने पीएम मोदी के टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आने पर बड़ा बयान, बोले- मनोबल गिरा हुआ था और...

World Cup Final की हार से उबर नहीं पा रहे भारतीय क्रिकेटर, कुलदीप, राहुल और सिराज ने ऐसे जाहिर किया दर्द
IND vs AUS: जॉश इंग्लिस ने पहली बार ठोका इंटरनेशनल शतक, 50 गेंद में मचाया आतंक, भारत के खिलाफ बनाया शानदार रिकॉर्ड