AUS के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हो सकता है बाहर: रिपोर्ट

AUS के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हो सकता है बाहर: रिपोर्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind and Aus) के बीच अहमदाबाद में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. इस सीरीज के बाद वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. चौथे टेस्ट के चौथे दिन फैंस उस वक्त चौंक गए जब टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. बाद में पता चला कि अय्यर को फिर से पीठ में दिक्कत होने लगी है और बीच मैच में ही वो स्कैन के लिए चले गए. ऐसे में अय्यर से पहले केएस भरत को उनकी जगह बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है.

बोर्ड ने दिया है अय्यर पर अपडेट


बीसीसीआई ने इसपर अपडेट देते हुए कहा कि, श्रेयस अय्यर ने पीठ की समस्या को लेकर शिकायत की थी. ऐसे में उन्हें स्कैन के लिए भेज दिया गया है और फिलहाल बोर्ड की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है.  हालांकि पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अय्यर वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. इसका मतलब ये भी है कि, वो चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं करेंगे.

चोट के चलते न्यूजीलैंड सीरीज भी किया था मिस

 

अय्यर ने दूसरे टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को रिप्लेस किया था. उन्होंने दिल्ली में सिर्फ 16 रन बनाए थे और इंदौर टेस्ट में सिर्फ 26 रन. रजत अक्टूबर से डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में वनडे टीम में एक बार फिर उन्हें अय्यर की जगह मौका मिल सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17,19 और 22 मार्च को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. मुंबई, चेन्नई और वाइजैग में ये मुकाबले खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के बाद खिलाड़ी आईपीएल के लिए अपनी अपनी टीमों के साथ जुड़ेंगे. जिसकी शुरुआत 31 मार्च से होनी है.

 

ये भी पढ़ें:

INDvsAUS: विराट कोहली ने 3 साल 3 महीने और 17 दिन बाद टेस्ट शतक ठोकने के बाद क्या किया, सामने आया Video

INDvsAUS: विराट कोहली ने अहमदाबाद में ठोका शतक, 1204 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में खत्म किया सूखा