टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने पूरी सीरीज में धांसू प्रदर्शन किया लेकिन चौथे और आखिरी टेस्ट में इस खिलाड़ी का अलग रूप देखने को मिला. अक्षर पटेल ने भारतीय पारी के दौरान विराट कोहली का भरपूर साथ दिया और 79 रन की अहम पारी खेल टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. अक्षर को उनके कमाल के प्रदर्शन के लिए सीरीज के अंत में सबसे धांसू परफॉर्मर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. लेकिन इन सबके बीच अक्षर ने अपने नाम एक बेहद खास रिकॉर्ड कर लिया है. अक्षर पटेल 5वें क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने 500 रन और 50 विकेट ले लिए हैं. अक्षर ने ये कारनामा सिर्फ 12 टेस्ट मुकाबलों में किया है.
ऐसा करने वाले अक्षर 5वें क्रिकेटर
अक्षर ने ये सफलता बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी मुकाबले में किया. अक्षर के अब 513 रन और 50 विकेट हो चुके हैं. वहीं आर अश्विन के बाद वो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. अश्विन के नाम 596 रन और 63 विकेट है. इस क्लब में साउथ अफ्रीका के ऑबरे फॉकनर सबसे आगे हैं. फॉकनर के नाम 52 विकेट और 682 रन हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगरी हैं जिन्होंने 57 विकेट और 744 रन बनाए हैं. और फिर नंबर आता है इंग्लैंड के इयान बॉथम का. बॉथम ने 70 विकेट और 549 रन बनाए हैं.
तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अक्षर
अक्षर ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में तीसरी बार 50+ स्कोर बनाया है. और वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. अक्षर ने 264 रन बनाए हैं. जबकि पहले नंबर पर उस्मान ख्वाजा 333 रन और दूसरे नंबर पर 297 रन के साथ विराट कोहली हैं.
ये भी पढ़ें:
IND vs AUS: पिछले 10 सालों वाली लय को मैं मिस कर रहा था, अमहदाबाद विकेट को लेकर बोले विराट- मैं निराश था लेकिन...
IND vs AUS: किस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने गिल और रोहित के छुड़ाए पसीने, सीरीज जीत के बाद शुभमन का बड़ा खुलासा