नागपुर के मैदान में टेस्ट मैच से पहले ही पिच और स्पिनरों का रोना रोने वाली ऑस्ट्रेलियाई (India vs Australia) टीम अपने डर से ही नहीं उबर सकी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिनरों के खौफ से इतना डर गए थे कि वह मैच में कभी उनका सामना ही नहीं कर सके. जिसका नतीजा यह रहा कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रनों से बुरी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद से ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मची हई है और सबसे पहले गाज डेविड वॉर्नर के ऊपर गिरती नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अब उन्हें दिल्ली में 17 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर भी किया जा सकता है.
वॉर्नर होंगे बाहर!
न्यूज़ पेपर द एज की खबर के मुताबिक़ नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में एक रन जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 10 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब दिल्ली टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल और शानदार फॉर्म में चलने वाले ट्रेविस हेड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. हेड को दमदार फॉर्म के बावजूद बेंच पर बैठा दिया गया था. जिसके चलते टीम मैनेजमेंट को कई सवालों का सामना करना पड़ा है.
भारत में फ्लॉप वॉर्नर
डेविड वॉर्नर की बात करें तो उनकी फॉर्म पिछले काफी समय से खराब चल रही है. हालांकि पिछले साल खेले 11 टेस्ट मैचों में 26 दिसंबर को उन्होंने जरूर दोहरा शतक जड़ डाला था. मगर पूरे साल टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से 2022 में यही एक शतकीय पारी आई थी. इसके अलावा भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं में वॉर्नर की बल्लेबाजी आंकड़े पर नजर डालें तो अभी तक 9 मैचों की 18 पारियों में उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 22.16 की लचर औसत के साथ सिर्फ 399 रन ही निकले हैं. यही कारण है कि अब उन्हें दिल्ली टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.