भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम में शुरू होने वाला है. इसके लिए दोनों कप्तान मैदान में टॉस के लिए आ चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. टीम इंडिया में रोहित शर्मा की एंट्री से जहां इशान किशन बाहर हुए हैं. वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं. ग्लेन मैक्सवेल की जगह नाथन एलिस को जबकि जोश इंग्लिस की जगह एलेक्स कैरी को शामिल किया गया है.
सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया
पहले वनडे मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके थे और उनकी टीम 188 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद टीम इंडिया ने 5 विकेट से मैच को अपने नाम करने के साथ सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया था. अब टीम इंडिया जहां दूसरे मैच में भी जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करना चाहेगी.
144 वनडे आपस में खेल चुके हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1980 से लेकर अभी तक 144 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 54 मैच जीते हैं जबकि 80 वनडे मैचों में उसे ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 65 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 30 मैचों में अपने घर में जीत दर्ज की है तो 30 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
ऑस्ट्रेलिया की Playing XI :- ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा.
ये भी पढ़ें :-