IND vs AUS : रोहित शर्मा की एंट्री से कौन होगा बाहर, दूसरे ODI में जानें कैसी होगी टीम इंडिया की 'Playing XI'!

IND vs AUS : रोहित शर्मा की एंट्री से कौन होगा बाहर, दूसरे ODI में जानें कैसी होगी टीम इंडिया की 'Playing XI'!

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में 19 मार्च यानि रविवार को खेला जाएगा. पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पांच विकेट से धूल चटाई थी. इसके बाद अब दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में जहां रोहित शर्मा की वापसी होगी. वहीं किसी एक खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा. ऐसे में कौन हो सकता है वो खिलाड़ियों और क्यों किया जाएगा बाहर. जानते हैं वजह :-

गिल और रोहित करेंगे ओपनिंग 


विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो सलामी बल्लेबाजी में अब कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी. रोहित अब शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. जबकि इशान किशन को मध्यक्रम में शामिल किया जा सकता है.

सूर्यकुमार यादव होंगे बाहर 


मध्यक्रम में नंबर तीन पर विराट कोहली का स्थान बरकरार रहेगा. जबकि उसके बाद पहले वनडे मैच में गोल्डन डक यानि पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट होने वाले सूर्यकुमार यादव को बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह नंबर चार पर इशान किशन खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि इसके बाद केएल राहुल का स्थान बरकरार रहेगा.

 

तीन तेज गेंदबाज रहेंगे शामिल 


तेज गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई वनडे मैच में तीन-तीन विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी और सिराज का स्थान पक्क्का माना जा रहा है. जबकि बल्लेबाजी में भी मदद करने वाले शार्दुल ठाकुर को एक और मौक़ा दिया जा सकता है.

 

दूसरे वनडे के लिए संभावित टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.

 

ये भी पढ़ें :- 

ISL 2023 final: एटीके मोहन बागान ने सुनील छेत्री की बेंगलुरु FC को पेनल्टी में 4-3 से दी मात, पहली बार जीता खिताब

IPL 2023 पर कोरोना का साया? पुराने नियम होंगे लागू, पॉजिटिव निकला खिलाड़ी तो इतने दिन रहना होगा बाहर