INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में दूसरा झटका, पिच पर स्टेडियम स्टाफ ने डाला पानी, टूट गया स्पिन की प्रैक्टिस का सपना

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में दूसरा झटका, पिच पर स्टेडियम स्टाफ ने डाला पानी, टूट गया स्पिन की प्रैक्टिस का सपना

ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में भारतीय टीम के बाद स्टेडियम स्टाफ ने झटका दिया है. पहले टेस्ट के नतीजे के बाद मेहमान टीम यहां पर प्रैक्टिस करना चाहती थी. वह मैच में इस्तेमाल किए गए पिच पर खेलना चाहती थी. लेकिन नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के स्टाफ ने पिच पर पानी डाल दिया. इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम की तैयारियों पर पानी फिर गया जबकि उसने स्टेडियम स्टाफ से कहा था कि वह रविवार (12 फरवरी) को यहां प्रैक्टिस करना चाहती है. इसके लिए सेंटर विकेट और ट्रेनिंग पिचेज को छोड़ने को कहा था.

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार दोपहर को पांच खिलाड़ियों के साथ वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन की तैयारी कर ली थी. लेकिन पिच पर पानी डाल दिए जाने की वजह से पूरी प्लानिंग धरी की धरी रह गई. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों सोमवार (13 फरवरी) को प्रैक्टिस करेंगे. नागपुर टेस्ट में मेहमान टीम केवल तीन दिन के अंदर पारी और 132 रन से हार गई. भारत की स्पिन जोड़ी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के आगे ऑस्ट्रेलिया 177 और 91 रन पर सिमट गया. भारत ने अपनी इकलौती पारी में 400 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ऐसे में बचे हुए दो दिन का इस्तेमाल स्पिन के खिलाफ अपनी तैयारियों को धार देने के लिए करना चाह रहा था.

कोच ने मानी बल्लेबाजों की गलती

कमिंस ने क्या कहा था
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी नागपुर टेस्ट में हार के बाद ऐसी ही बात कही थी. उन्होंने कहा था, चुनौती यही थी कि डटकर सामना किया जाए और सक्रिय रहा जाए. अगले कुछ दिनों में इसी पर बातचीत होगी. हमने काफी मुश्किल गेंदबाजों का सामना किया. आपने स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी को देखा, उन्होंने कभी कभार गेंदबाजों पर दबाव बनाया था. मुझे लगता है कि इसमें थोड़े साहस की जरूरत होती है पर यह करने के बजाय कहना आसान है. अगर आप अच्छे गेंदबाज की लगातार गेंदों का सामना कर रहे हो तो आप इनमें से किसी एक पर आउट हो जाओगे. इस हफ्ते इस पर चर्चा होगी.