श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में वापसी करने जा रहे हैं. वे पीठ की चोट से उबर चुके हैं और 17 फरवरी से शुरू हो रहे मुकाबले के लिए उपलब्ध हैं. श्रेयस अय्यर को अब फिटनेस टेस्ट पास करना होगा जो 16 फरवरी को होगा. इसे पास करने पर वे भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने यह जानकारी दी है. उन्होंने 15 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अय्यर अगर गुरुवार (16 फरवरी) को बैटिंग करने के बाद भी ठीक रहते हैं तो टीम में शामिल हो जाएंगे. इसका साफ मतलब है कि सूर्यकुमार यादव को उनके लिए जगह खाली करनी होगी. सूर्या ने भारत की टेस्ट प्लेइंग इलेवन में अय्यर की जगह भरी थी और नागपुर में डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने आठ रन बनाए थे.
द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम दो दिन की ट्रेनिंग के बाद फैसला करेंगे. उसने आज ट्रेनिंग में काफी देर तक हिस्सा लिया. हम कल भी नजर रखेंगे. हम शाम को देखेंगे कि क्या होता है. लेकिन यह तय है कि अगर वह फिट है और खेलने को तैयार है तब बिना किसी शक के उसके प्रदर्शन का मतलब है कि वह सीधे टीम में आएगा. हम टीम के लिए अहम योगदान देने वालों को याद रखते हैं और अगर वे चोट के चलते बाहर हुए हैं तो वे वापसी के हकदार हैं फिर उनकी चोट के दौरान चाहे जो हुआ हो.'
अय्यर स्पिन के सामने है मजबूत
द्रविड़ ने कहा, 'श्रेयस ने स्पिन के सामने अच्छा खेल दिखाया है लेकिन उसका टेंपरामेंट भी गजब का रहा है. जब श्रेयस था तब हम कुछ मौकों पर मुश्किल हालात में थे और उसने टीम को बचाया. वह हमारे बेहतरीन बल्लेबाजों में से है. टीम में मौजूद लोग भी यह बात समझते हैं. उन्हें पता है कि अगर वे किसी चोटिल खिलाड़ी की जगह ले रहे हैं तब उसके वापस आने पर उन्हें जगह खाली करनी होगी.'
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया ने 5 घंटे में ही कैसे गंवाया टेस्ट रैंकिंग में टॉपर बनने का ताज, आईसीसी ने बताई वजह