भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच चौथे टेस्ट का चौथा दिन टीम इंडिया (Team India) और विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद ज्यादा अहम था. कारण था विराट कोहली का शतक और लंच के तुरंत बाद ही कोहली ने फैंस के सालों लंबे इंतजार पर आखिकार पूर्ण विराम लगा दिया. कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ डाला. वहीं टीम इंडिया को अगर इस टेस्ट में आगे जाना था तो हर हाल में भारतीय बल्लेबाजों को चौथे दिन अपना तगड़ा प्रदर्शन दिखाना था. और हुआ भी कुछ ऐसा ही क्योंकि विराट कोहली, श्रीकर भरत और अक्षर पटेल की कमाल की पारी की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 480 के जवाब में 571 रन बना डाले हैं. भारतीय पारी जब खत्म हुई तो टीम 91 रन की लीड पर थी.
अब चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने दिन के अंतिम 6 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 3 रन बना लिए हैं और टीम अभी भी भारत से 88 रन पीछे है. भारतीय पारी को समेटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बल्लेबाजी के लिए आई तो टीम के पास सिर्फ 6 ओवर ही बचे थे. भारतीय गेंदबाजों ने दिन के आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया के नाइट वॉचमैन मैथ्यू कुनहेमैन का विकेट लेने की भरपूर कोशिश की लेकिन न तो ट्रेविस हेड ने अपना विकेट दिया और न ही मैथ्यू कुनहेमैन ने. ऐसे में पांचवें दिन अगर टीम इंडिया के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को जल्दी आउट करने में सफल होते हैं तो भारत के पास ये टेस्ट जीतने का शानदार मौका होगा, नहीं तो अंत में ये टेस्ट ड्रॉ हो सकता है.
इससे पहले दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में टीम इंडिया 191 रन पीछे थी. विराट कोहली ने 59 और रवींद्र जडेजा ने 16 रन के साथ चौथे दिन का आगाज किया. भारत ने 3 विकेट गंवाकर 289 रन बना लिए थे. दोनों बल्लेबाजों ने इसके बाद कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन 107वें ओवर में टॉड मर्फी ने रवींद्र जडेजा को पवेलियन भेज दिया. जडेजा सिर्फ 28 रन बनाकर आउट हुए. भारत को चौथा झटका 309 रन पर लगा.
भरत ने दिया विराट का भरपूर साथ
क्रीज पर इसके बाद अय्यर से आगे श्रीकर भरत आए और इस बल्लेबाज ने विराट कोहली का भरपूर साथ दिया. लंच के तुरंत बाद विराट ने अपना शतक पूरा किया और टेस्ट करियर का 28वां शतक लगाया. दोनों के बीच अगले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हुई. भरत अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन लायन ने भरत को शॉर्ट लेग पर आउट करवा दिया. भारत 44 रन बनाकर आउट हुए.
अक्षर पटेल की तूफानी पारी
अब विराट का साथ देने क्रीज पर पर अक्षर पटेल आए. अक्षर ने तेजी से बल्ला चलाना शुरू कर दिया. दोनों क्रीज पर काफी ज्यादा सेट लग रहे थे. दोनों के बीच अगले विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी हुई. इस बीच विराट ने अपने 150 रन भी पूरे किए. लेकिन 173वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर अक्षर पटेल क्लीन बोल्ड हो गए. अक्षर ने 113 गेंद पर 79 रन ठोके, हालांकि वो अपने शतक से चूक गए. अक्षर ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए. लेकिन अक्षर के आउट होते ही पूरा खेल पलट गया. जब अक्षर पटेल आउट हुए तब भारत ने 555 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद अगला विकेट आर अश्विन का गया जो 7 रन और फिर उमेश यादव का रनआउट. हालांकि अंत में विराट ने खुद ही गलती कर दी जिसके चलते भारत की पहली पारी 571 पर ढेर हो गई. विराट कोहली अपना दोहरा शतक पूरा कर सकते थे लेकिन दूसरे छोर से कोई सेट बल्लेबाज नहीं था जिसके चलते उनका रिस्क लेना उन्हीं पर भारी पड़ गया.
ये भी पढ़ें: