ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. तीसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के 270 रनों का पीछा करते हुए साझेदारी नहीं बना सके. जिससे टीम इंडिया 248 रनों पर सिमट गई और उसे 21 रन की हार के साथ सीरीज भी गंवानी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश दिखे और उन्होंने बल्लेबाजों को जमकर लताड़ लगाई.
ये पूरी टीम की हार है
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "हमें ऑस्ट्रेलिया ने जो टारगेट दिया था. वह काफी बड़ा नहीं था. हमें बस एक साझेदारी की जरूरत थी. जो हमारा कोई भी बल्लेबाज नहीं निभा सका. इस तरह के विकेट पर खेलते हुए सभी बड़े हुए हैं और उन्हें खुद को मौका देना चाहिए था. एक बल्लेबाज अंत तक खेलता रहता तो शायद परिणाम अलग होता. लेकिन हर कोई अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा था. मगर ऐसा कुछ भी हुआ नहीं. हमने जनवरी से अभी तक 9 वनडे मैच खेले हैं और उन सभी से काफी चीजें सीख सकते हैं. ये एक तरह से पूरी टीम की हार है."
पहला वनडे जीतने के बाद सीरीज हारी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या की कप्तानी के अंडर ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. इसके बाद रोहित की वापसी हुई और भारत सीरीज में आगे होने के बावजूद पिछड़ गया. दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया 117 रनों पर ढेर हो गई थी. जबकि तीसरे वनडे मैच में भी बल्लेबाजों ने निराश किया और 270 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके. इस तरह भारत को तीन मैचों की सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया को इसी साल अक्टूबर माह में भारत में ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है. जिसके लिहाज से सभी कमियों पर गौर करके टीम को आगे बढना होगा.
ये भी पढ़ें :-