भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया. इस टेस्ट मैच के पहले से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम और कई दिग्गजों ने पिच का रोना फैला दिया था. जिसके बाद से ही लग रहा था कि ये मैच पांच दिन तक चला जाए तो बहुत बड़ी बात होगी. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम जब पहले बल्लेबाजी करने उतरी उसके बाद से ही तय हो गया था कि ये मैच अंतिम दिन तक नहीं जा सकेगा. ठीक हुआ भी वैसा और टीम इंडिया ने दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम को तीन दिन के ही अंदर सरेंडर करने पर मजबूर कर डाला.
पारी और 132 रनों से दर्ज की जीत
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में एक पारी और 132 रनों से बुरी तरह हराया और पूरे तीन दिन तक भी ये मैच नहीं चल सका. इस तरह टेस्ट टीम इंडिया के पिछले दो सालों से घर पर खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के आंकड़े सामने आए हैं. जो इस बात का सबूत देते हैं कि टीम इंडिया घर पर सवा शेर साबित हो रही है. भारत को घर में हराना तो दूर की बात है विरोधी टीम इंडिया को पांच दिनों तक टेस्ट मैच में टक्कर नहीं दे पा रहे हैं. जिस कड़ी में ताजा नाम ऑस्ट्रेलिया का जुड़ा है. भारत इससे पहले इंग्लैंड और श्रीलंका भी ऐसा ही हाल कर चुका है.
चार बार तीन दिन में विरोधियों को समेटा
साल 2021 से टेस्ट टीम इंडिया घर पर अभी तक 9 टेस्ट मैच खेल चुकी है. पिछले 9 टेस्ट मैचों में सात बार टीम इंडिया ने पांचवें दिन से पहले जीत हासिल की है. इस दौरान टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 दिन से पहले तीन मैच में हराया जबकि श्रीलंका को दो मैच, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक मैच में हराया है. इन सभी मैचों में टीम इंडिया ने चौथे दिन में दो जीते जबकि तीन दिन के अंदर चार मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ एक डे-नाइट टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने सिर्फ दो दिन में ही जीत लिया था. यही कारण है कि टीम इंडिया को घर पर अब शेर नहीं बल्कि सवा शेर माना जा रहा है और 5 दिन से पहले टेस्ट मैच को घर में समाप्त करना उनकी आदत सी बनती जा रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच अब 17 फरवरी से दिल्ली खेला जाएगा.