टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ की है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीत के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है जहां उसकी टक्कर ऑस्ट्रेलिया से ही होनी है. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार wtc के फाइनल में पहुंची है. भारत के साथ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रोमांचक टेस्ट में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हरा दिया जिसके चलते टीम इंडिया ने फाइनल में एंट्री कर ली.
WTC के फाइनल में पहुंचना गर्व की बात: द्रविड़
IPL के बाद तुरंत बाद फाइनल खेलना चैलेंजिंग: द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने कहा कि, आईपीएल के सभी कोच से हम बात करेंगे और खिलाड़ियों को तैयार करने पर पूरा फोकस रहेगा. मुझे पता है कि लड़के इस फाइनल के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं. हम अपना बेस्ट प्रदर्शन देंगे. लेकिन इससे पहले हम इस जीत का जश्न मनाएंगे. बता दें कि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले अगले दो महीने व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलना है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और फिर इसके बाद 31 मार्च से आईपीएल होगा. ऐसे में द्रविड़ ने कहा कि, वो अपनी कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ wtc फाइनल में जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
द्रविड़ ने कहा कि, मुझे लंच के दौरान ही पता चला कि हमने wtc फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. हालांकि कोच ने कहा कि, मैं फाइनल से पहले जश्न नहीं मनाना चाहता. हमें इसके लिए प्लानिंग करनी होगी. हमने इस सीरीज में काफी मेहनत की है. हमारे सामने 3 वनडे मुकाबले हैं और फिलहाल इसी पर हमारा पूरा फोकस है.
ये भी पढ़ें:
बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया के 'बापू' का जवाब नहीं, सिर्फ 12 टेस्ट में हासिल किया ये खास मुकाम, ऐसा करने वाले बने 5वें क्रिकेटर
IND vs AUS: पिछले 10 सालों वाली लय को मैं मिस कर रहा था, अमहदाबाद विकेट को लेकर बोले विराट- मैं निराश था लेकिन...