भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऐसे में टीम की ओपनिंग जोड़ी यानी की ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने धांसू शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े. हालांकि हार्दिक पंड्या ने हेड को 33 रन पर आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई. लेकिन इससे ठीक पहले इस बल्लेबाज को जीवनदान मिला जब शुभमन गिल ने पंड्या की गेंद पर कैच ड्रॉप कर दिया.
गिल से छूटा कैच
हेड ने पंड्या की शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट खेला जो सीधे डीप स्क्वॉयर लेग में खड़े शुभमन गिल के हाथों में गई. हालांकि गिल इस कैच को ले नहीं पाए. भारतीय स्टार ओपनर ने डाइव लगाई लेकिन कैच उनके हाथों से निकल गई. ऐसे में गेंद मिस हुई और वो सीधे चौके के लिए चली गई. इसके तुरंत बाद पंड्या ने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर हेड का शिकार कर लिया.
इससे पहले भारत ने ठीक उसी टीम को खिलाया जिस टीम ने दूसरे वनडे में हिस्सा लिया था. भारत को इस मैच में 10 विकेट से करारी हार मिली थी और पूरी टीम 117 रन पर ढेर हो गई थी. टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे. ये एक हमारे लिए जरूरी मैच है और इसी के बाद ये फैसला होगा कि सीरीज किसके नाम होती है. हमारे लिए ये बड़ा चैलेंज है और हम कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हम अपना बेस्ट फुट आगे रखकर चलेंगे.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने वर्ल्ड कप को लेकर राहुल द्रविड़ पर साधा निशाना, कहा- पहले सीरीज तो जीत लो, बदलना तो...
धोनी के साथी को मिली बड़ी खुशखबरी, 16 साल बाद टीम में वापसी, आते ही बना दिया गया कप्तान