भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia, Indore Test) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद जैसे ही कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे और पहली ही गेंद पर वह आउट हो गए थे. मगर ऑस्ट्रेलिया से एक बड़ी गलती हुई और रोहित शर्मा पवेलियन जाने से बाल-बाल बच गए. जबकि इसके बाद फिर रोहित आउट थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम से फिर बड़ी चूक हो गई. जिससे उन्हें पहली चार गेंद में दो बार जीवनदान मिला.
स्टार्क का कहर
दरअसल, टीम इंडिया के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के चलते रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी करने उतरे. जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस की जगह प्लेइंग इलेवन में खेलने वाले मिचेल स्टार्क ने पहली गेंद पर ही बवाल मचा दिया. स्टार्क की पहली गेंद पिच पर पड़ने के बाद बाहर की तरफ गई. इस गेंद को रोहित शर्मा भांप नहीं सके और पहली ही गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया. हालांकि इस पर मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया. इस तरह मैदानी अंपायर के आउट नहीं दिए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया से बड़ी गलती हुई और उन्होंने रिव्यू नहीं लिया. जिससे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आउट होने से बाल-बाल बच गए.
रोहित को मिला दूसरा जीवनदान
इसके बाद स्टार्क की चौथी गेंद को फिर से रोहित शर्मा नहीं समझ सके और गेंद इस बार उनके पैड पर लगकर विकेटकीपर के ग्लव्स में चली गई. हालांकि इस गेंद पर भी ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू नहीं लिया और रोहित शर्मा को चार गेंद में दो बार जीवनदान मिल गया. इस तरह इंदौर टेस्ट मैच का पहला ओवर बड़ा नाटकीय रहा और इसमें ऑस्ट्रेलिया से एक नहीं दो बड़ी गलतियां हुई. जिससे कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर टिके हुए हैं. वहीं उनके साथ सलामी बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल हालांकि काफी संतुलित नजर आ रहे हैं.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा ( कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन.
ये भी पढ़ें :-