भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind and Aus) के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. यानी की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे. पीठ की चोट के चलते अय्यर बाहर हुए हैं. इसके अलावा पहले वनडे में टीम इंडिया मुंबई में बिना रोहित शर्मा के साथ खेलेगी.
टीम के फील्डिंग कोच ने किया कंफर्म
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पहले वनडे में टीम की कप्तानी संभालेंगे. वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला होगा. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने पुष्टि कर दी है कि श्रेयस अय्यर पूरी ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी दिलीप ने कहा कि, चोट हमारी गेम का हिस्सा है. हमारे पास बेस्ट मेडिकल टीम है. हम इस दौरान नेशनल क्रिकेट अकादमी के साथ भी संपर्क में हैं. श्रेयस अय्यर पूरी सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में आगे की अपडेट की जानकारी हम आपको जरूर देंगे.
अय्यर चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे. अय्यर ने टीम इंडिया के लिए 42 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 1631 रन बनाए हैं. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2017 में डेब्यू किया था.
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.
ये भी पढ़ें:
ऋषभ पंत की सेहत में तेजी से हो रहा है सुधार, स्विमिंग पूल में ये खास एक्सरसाइज करते आए नजर, शेयर किया VIDEO
ODI से पहले विराट कोहली के आंकड़ों ने कंगारुओं के भीतर पैदा किया खौफ, ठोक चुके हैं 8 शतक