IND vs AUS : वनडे में सूर्यकुमार के बल्ले से छाया 'अंधेरा', 15 मैचों से लगातार हैं फ्लॉप, आंकड़े कर देंगे हैरान!

IND vs AUS : वनडे में सूर्यकुमार के बल्ले से छाया 'अंधेरा', 15 मैचों से लगातार हैं फ्लॉप, आंकड़े कर देंगे हैरान!

भारत के लिए टी20 क्रिकेट में जब भी सबसे बेस्ट बल्लेबाज का जिक्र किया जाता है तो सबसे पहले सूर्यकुमार यादव का नाम आता है. लेकिन यही सूर्यकुमार यादव के बल्ले से वनडे क्रिकेट में पिछले काफी समय से अंधेरा छाया हुआ है. वह लगातार मिलने वाले मौके को भुना नहीं पा रहे हैं. जिससे इसी साल भारत में ही खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर भी बैठना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में सूर्यकुमार अहम समय में टीम इंडिया का साथ छोड़कर चले गए और पहली गेंद पर ही आउट होकर गोल्डन डक का शिकार बन गए.

21 पारियों में बना चुके हैं सिर्फ 433 रन 


सूर्यकुमार यादव की बात करें तो टीम इंडिया के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के चलते टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को मौक़ा दिया गया. लेकिन वह खुद को वनडे क्रिकेट के फॉर्मेट में साबित नहीं कर पा रहे हैं. वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार 21 मैचों की 19 परियों में अभी तक 27.06 की लचर औसत के साथ 433 रन ही बना सके हैं. जिसमें सिर्फ दो बार ही वह फिफ्टी प्लस का स्कोर बना सके हैं.

15 पारियों ने नहीं जड़ी फिफ्टी 


वहीं सूर्यकुमार यादव की पिछली 15 वनडे पारियों पर नजर डालें तो उनके बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं आई है. जबकि पिछले 11 पारियों में वह सिर्फ चार बार ही दहाई का आंकड़ा पर सके हैं. इस तरह सूर्यकुमार को अगर आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में जगह बनानी है तो बल्ले से खुद को इस फॉर्मेट में भी साबित करना होगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : 9 साल का सूखा हार्दिक पंड्या ने किया समाप्त, स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर किया कमाल, देखें Video

जहां से हार्दिक पंड्या ने कप्तानी का किया आगाज, उसी जगह 5 महीने बाद जाएगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल