विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) के आखिरी टेस्ट में कमाल कर दिया और 186 रन की पारी खेल टेस्ट में शतकों का सूखा खत्म कर दिया. ऐसे में अब वनडे सीरीज की बारी है और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस बल्लेबाज को रोकने की पूरी योजना के साथ मैदान पर उतरेंगे. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का है धांसू रिकॉर्ड
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के 43 मैचों में 54.81 की औसत से कुल 2083 रन बनाए हैं. ऐसे में ये आंकड़ा उनके करियर औसत यानी की 57.69 से ज्यादा कम नहीं है. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक लगाए हैं और वो सचिन तेंदुलकर से सिर्फ 1 शतक पीछे हैं जिनके 50 ओवर फॉर्मेट में कंगारुओं के खिलाफ कुल 9 शतक हैं.
भारत में कोहली का औसत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 59.95 का है. विराट ने 23 मैचों में 1199 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके 5 शतक हैं. भारत में कोहली ने कुल 107 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5358 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली की औसत 58.87 और उनके नाम 21 शतक हैं.
स्मिथ एंड कंपनी को सता रहा है डर
ऐसे में स्मिथ की सेना का सबसे बड़ा टास्क यही होगी कि इस बल्लेबाज को वनडे में कैसे रोका जाएगा. हाल ही में कोहली की वनडे में भी फॉर्म वापसी हुई है. कोहली ने पिछले साल वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था. इसके बाद कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ भी वनडे में शतक लगाया. तीन मैचों में विराट ने 141.50 की औसत के साथ कुल 283 रन ठोके थे और इस दौरान विराट का सर्वोच्च स्कोर 166 का था. इसी सीरीज में कोहली ने सचिन के घर पर सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था. विराट के घर पर अब 21 वनडे शतक हो चुके हैं.
हाल की वनडे सीरीज में विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए थे और इस बल्लेबाज ने 18.33 की औसत के साथ कुल 55 रन बनाए थे. लेकिन चौथे टेस्ट में 186 रन ठोक विराट ने फॉर्म वापसी कर दी है. हालांकि विराट के सामने कई चैलेंज भी होंगे जहां उन्हें मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा जैसे गेंदबाजों का सामना करना होगा. जम्पा ने विराट को 16 पारी में कुल 5 बार आउट किया है. ऐसे में ये गेंदबाज विराट के लिए इस वनडे सीरीज में सबसे बड़ा खतरा होगा.
ये भी पढ़ें:
भारत में गली क्रिकेट खेलते नजर आए डेविड वॉर्नर, प्लास्टिक गेंद पर लगाया शानदार शॉट, देखें Video
ऑस्ट्रेलिया से आया 3 मैचों में छाया, कोहली का दो बार किया शिकार, जडेजा से 'गुरुमंत्र' लेकर घर लौटा ये जांबाज