IND vs AUS : Live मैच के दौरान कप्तान हार्दिक पंड्या पर क्यों भड़क उठे कोहली, देखें Video

IND vs AUS : Live मैच के दौरान कप्तान हार्दिक पंड्या पर क्यों भड़क उठे कोहली, देखें Video

मुंबई के वानखेड़े मैदान पर टीम इंडिया ने खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में कसी हुई गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को 5 विकेट से हरा डाला. इस मैच में टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 188 रनों पर ही रोक दिया था. इसके बाद छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के 39 रन पर चार विकेट गिर गए थे. तभी कप्तान हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी कर रहे थे और उनकी एक हरकत पर आउट होकर ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली काफी गुस्सा हो गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

18वें ओवर में घटी घटना 


दरअसल, 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और 39 रन पर चार विकेट गिरने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या पर केएल राहुल के साथ साझेदारी निभाने की जम्मेदारी थी. इसी दौरान पारी के 18वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस अपनी चौथी गेंद को नो बॉल फेंक बैठे. मार्कस का पैर क्रीज से बाहर पाया गया और अंपायर ने फ्री हिट का इशारा किया. अब अगली गेंद पर बिना आउट होने के डर से छोटी गेंद पर हार्दिक बड़ा शॉट नहीं खेल सके और एक रन ही जुटा पाए. इस पर ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली काफी नाराज नजर आए. जिसका वीडियो सामने आया है.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : 9 साल का सूखा हार्दिक पंड्या ने किया समाप्त, स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर किया कमाल, देखें Video

जहां से हार्दिक पंड्या ने कप्तानी का किया आगाज, उसी जगह 5 महीने बाद जाएगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल