भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Ahmedabad Test) के बीच अहमदाबाद टेस्ट के आखिरी दिन भी बल्लेबाजों की मौज रही. गेंदबाजों को विकेट निकालने में किसी तरह की मदद पिच से नहीं मिली. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भी आराम से रन बनाए. इस दौरान कुछेक मौकों पर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई लेकिन वे अंपायर ने खारिज कर दी. ऐसे ही एक बार जब ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड (Travis Head) के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील ठुकरा दी गई तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने अंपायर को छेड़ दिया. उन्होंने कहा कि अगर हेड की जगह वे खेल रहे होते और उनके खिलाफ अपील होते तो आउट दे दिया जाता. इस पर अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon) मुस्कुरा दिए और थंब्स अप कर दिया.
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 35वें ओवर में हुई. तब अश्विन बॉलिंग कर रहे थे. इसी ओवर की चौथी गेंद पर हेड के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई. अंपायर मेनन ने इसे नकार दिया. लेकिन अश्विन ने कप्तान रोहित को डीआरएस के लिए मना लिया. रिव्यू में सामने आया कि गेंद लेग स्टंप को छूकर निकल रही थी. ऐसे में अंपायर कॉल के तहत हेड बच गए और भारत को विकेट नहीं मिला. जब अश्विन पांचवीं गेंद फेंकने के लिए तैयार हो रहे थे तभी बल्लेबाज के पास फील्डिंग कर रहे कोहली ने अंपायर से कहा कि अगर वे होते तो आउट होते. उनका यह बयान स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया. नितिन मेनन ने भी इसके जवाब में हंसते हुए थंब्स अप किया.
ये भी पढ़ें
जब सुनील गावस्कर ने बॉलर को रोक बीच मैदान में अंपायर से कटाए बाल, अहमदाबाद टेस्ट में हुआ खुलासा
'कमरे में रोता और फिर मंगेतर से बात करता' मोहम्मद सिराज ने बताया पिता के निधन का दर्द कैसे झेला