NZ vs AUS: एडम जैंपा के जादू में गायब हुए कीवी, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 72 रन से रौंदकर कब्जाई टी20 सीरीज

NZ vs AUS: एडम जैंपा के जादू में गायब हुए कीवी, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 72 रन से रौंदकर कब्जाई टी20 सीरीज
एडम जैंपा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में चार विकेट लिए.

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए ऑकलैंड टी20 में 174 रन बनाए.

न्यूजीलैंड की टीम रनों का पीछा करते हुए 102 रन पर सिमट गई.

NZ vs AUS T20I: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले ली. ऑकलैंड में खेले गए दूसरे मुकाबले में उसने 174 रन बनाए फिर मेजबान टीम को 17 ओवर में 102 रन पर समेट दिया और 72 रन से कामयाबी हासिल की. ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो बैटिंग में ट्रेविस हेड (22 गेंद 45 रन) और पैट कमिंस (22 गेंद 28 रन) रहे. न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने 3.5 ओवर में 12 रन देकर चार शिकार किए. कीवी टीम रनों का पीछा करते हुए फिसल गई और मामूली स्कोर पर निपट गई. उसके केवल दो बल्लेबाज दहाई के पार जा सके. ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बॉलिंग में लेग स्पिनर एडम जैंपा 34 रन पर चार विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे तो जॉश हेजलवुड ने चार ओवर में 12 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने 24 में से 17 गेंद डॉट डाली.

 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने बॉलिंग चुनी. उसने तीन बदलाव किए. रचिन रवींद्र बाएं घुटने में चोट के चलते बाहर हो गए. टिम साउदी और ईश सोढ़ी को आराम दिया गया तो उनकी जगह ट्रेंट बोल्ट और बेन सीयर्स आए. ऑस्ट्रेलिया को हेड ने जोरदार शुरुआत दी और चौके के साथ मैच शुरू किया. फिर लगातार दो छक्के उड़ाए. ओवर की पांचवीं गेंद पर लेग बाई से चौका आया. इस तरह पहले ओवर से 20 रन ऑस्ट्रेलिया के खाते में आए. डेविड वॉर्नर की जगह इस मुकाबले में खेल रहे स्टीव स्मिथ सात गेंद में एक चौके व छक्के से 11 रन बनाकर फर्ग्यूसन के शिकार बन गए. लेकिन हेड के आतिशी खेल से ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 74 रन बना दिए. सीयर्स ने बोल्ड कर उनकी पारी का अंत किया. हेड की पारी में दो चौके व पांच छक्के शामिल रहे.

 

हेड के जाते ही लड़खड़ाया ऑस्ट्रेलिया

 

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई. कप्तान मिचेल मार्श (26), ग्लेन मैक्सवेल (6), जॉश इंग्लिस (5), टिम डेविड (17) और मैथ्यू वेड (1) सस्ते में निपट गए. इससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 138 रन हो गया. लेकिन कमिंस ने 22 गेंद में पांच चौकों से 28 रन बनाते हुए टीम को 171 तक पहुंचाया. लेकिन अगले तीन रन में बाकी के तीन विकेट गिर गए. न्यूजीलैंड की ओर से फर्ग्यूसन के अलावा सीयर्स और सैंटनर को दो-दो विकेट मिले.

 

न्यूजीलैंड की बैटिंग नहीं दे सकी जवाब

 

इसके जवाब में न्यूजीलैंड के लिए पहले बुरी खबर यह आई कि डेवॉन कॉनवे अंगुली पर गेंद लगने के चलते बैटिंग के लिए नहीं आ सके. इसके बाद फिन एलन (6), विल यंग (5), कप्तान सैंटनर (7)  और मार्क चैपमैन (2) 26 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए. फिलिप्स ने एक छोर थाम लिया लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. जैंपा ने लॉअर ऑर्डर को तबाह करने के बाद फिलिप्स का विकेट भी लिया जिन्होंने 35 गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से 42 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के सभी बॉलर्स को कामयाबी मिली.

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: जो रूट ने बैजबॉल को कहा टाटा, बाय- बाय, टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सचिन और पोटिंग की सूची में हुए शामिल
IPL 2024 में मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ की हो सकती है एंट्री, इस टीम का बन सकते हैं हिस्सा, 6 मैचों में ही दिख गया था टैलेंट
IND vs ENG: 'बॉल ट्रेकिंग दिखा न', रोहित शर्मा रांची टेस्ट में DRS नहीं दिखाने पर कैमरामैन पर झल्लाए, देखिए हंसाने वाला Video