NZ vs AUS, 1st T20I, Mitchell Marsh : ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों पड़ोसी मुल्क न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां पर तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श का बल्ला जमकर गरजा. आईपीएल 2024 सीजन के लिए 6.50 करोड़ की रकम के साथ ऋषभ पंत वाली दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले मार्श ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 216 रनों के चेज का खिलौना बनाया और 44 गेंदों में दो चौके व सात छक्के से 72 रनों की नाबाद पारी खेली. मार्श की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम गेंद तक 20 ओवरों में चार विकेट पर 216 रन बनाकर न्यूजीलैंड को छह विकेट से हार का स्वाद चखाया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर डाली.
न्यूजीलैंड ने बनाए 215 रन
वेलिंग्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए डेवोन कॉनवे ने 46 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के से 63 रन बनाए. जबकि नंबर तीन पर आने वाले रचिन रवींद्र ने 35 गेंदों में दो चौके और छह छक्के से 68 रनों की पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
ये भी पढ़ें :-