NZ vs AUS: केन विलियमसन-टिम साउदी का 100 वां टेस्‍ट, जोश हेजलवुड का फाइफर, यहां जानें दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन की खास 5 बातें

NZ vs AUS:  केन विलियमसन-टिम साउदी का 100 वां टेस्‍ट, जोश हेजलवुड का फाइफर,  यहां जानें दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन की खास 5 बातें
जोश हेजलवुड पांच विकेट लेने के बाद मैदान से बाहर आते हुए

Story Highlights:

NZ vs AUS: न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच क्राइस्‍टचर्च में दूसरा टेस्‍ट खेला जा रहा है

Josh Hazlewood: जॉश हेजलवुड ने 31 रन पर पांच विकेट लिए

New Zealand vs Australia 2nd test: न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच क्राइस्‍टचर्च में सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में कीवी टीम की नजर जीत हासिल करके सीरीज हार टालने पर है. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहला टेस्‍ट 172 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. क्राइस्‍टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा. पहले दिन 14 विकेट गिरे. 

दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन की 5 खास बातें यहां जानें- 

  • ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर न्‍यूजीलैंड को पहले बैटिंग के लिए बुलाया और कीवी टीम की पहली पारी को 162 रन पर ऑलआउट कर दिया. स्‍टंप होने तक ऑस्‍ट्रे्लिया ने 4 विकेट पर 124 रन बना लिए हैं.

 

  • वहीं ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन 45 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ 11, उस्‍मान ख्‍वाजा 16, कैमरन ग्रीन 25 और ट्रेविस हेड 21 रन ही बना पाए.  

 

  • न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टिम साउदी और स्‍टार बल्‍लेबाज केन विलियमसन के लिए ये खास मैच है, मगर अपने खास मैच पर उनका बल्‍ला नहीं चला. दोनों प्‍लेयर्स का क्राइस्‍टचर्च मैच टेस्‍ट करियर का 100वां मैच है, मगर अपने 100वें टेस्‍ट में विलियमसन 17 रन ही बना पाए. वहीं साउदी ने 26 रन बनाए. 
     

ये भी पढ़ें:

Sarfaraz Khan, IND vs ENG: सरफराज खान ने शुरुआती 30 गेंदों पर बनाए 9 रन, फिर बदला गियर, अगली 25 गेंदों पर ठोक दी ताबड़तोड़ फिफ्टी

Rohit Sharma, Ind vs Eng: रोहित शर्मा का धर्मशाला में गरजा बल्‍ला, ठोकी टेस्‍ट करियर की 12वीं सेंचुरी

Lok Sabha elections 2024: मोहम्‍मद शमी राजनीति के मैदान पर डेब्‍यू को तैयार! BJP की टिकट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव