SCO vs AUS: इंग्लैंड में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इतिहास रचा, स्कॉटलैंड के खिलाफ ठोका विस्फोटक शतक, चौके-छक्कों से बॉलर्स का बनाया खिलौना

SCO vs AUS: इंग्लैंड में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इतिहास रचा, स्कॉटलैंड के खिलाफ ठोका विस्फोटक शतक, चौके-छक्कों से बॉलर्स का बनाया खिलौना
जॉश इंग्लिस ने दूसरी बार T20I शतक लगाया.

Story Highlights:

जॉश इंग्लिस ने स्कॉटलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाया.

जॉश इंग्लिस ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 43 गेंद में शतक पूरा किया

स्कॉटलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंग्लिस ने शतक ठोक दिया. उन्होंने 43 गेंद में करियर का दूसरा टी20 इंटरनेशनल सैकड़ा लगाया. जॉश इंग्लिस ने शतक के जरिए यह उपलब्धि हासिल की. वे स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं. इंग्लिस ने इस शतक के जरिए ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया. इससे पहले पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने 2013 में इंग्लैंड, ग्लेन मैक्सवेल और इंग्लिस ने ही 2023 में भारत के खिलाफ 47 गेंद में शतक बना रखा था.

इंग्लैंड में जन्मे इंग्लिस जब बैटिंग के लिए उतरे तब ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर एक विकेट पर 11 रन था. मेहमान टीम ने पिछले मुकाबले में तूफानी खेल दिखाने वाले ट्रेविस हेड को सस्ते में गंवा दिया जो गोल्डन डक का शिकार बने. इसके बाद इंग्लिस ने ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से हावी कर दिया. जैक फ्रेजर-मैक्गर्क (16) और कैमरन ग्रीन (36) तूफानी खेल नहीं दिखा सके लेकिन  इंग्लिस ने इसकी कमी पूरी की. उन्होंने 30 गेंद में चार छक्कों व तीन चौकों की मदद से फिफ्टी पूरी की. इसके बाद उन्होंने रनों की गति बढ़ा दी और अगले 50 रन केवल 13 गेंद में उड़ाकर शतक पूरा किया. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने दूसरी बार शतक लगाया. इससे पहले नवंबर 2023 में भारत के खिलाफ विशाखापतनम में उन्होंने 110 रन की पारी खेली थी.

ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सका 200 के पार

 

Duleep Trophy: अय्यर-पडिक्कल के अर्धशतकों के बाद 22 साल के बॉलर ने बिखेरा जादू, 40 रन में गिराए 5 विकेट, टीम इंडिया के लिए ठोका दावा

पाकिस्तान क्रिकेट की नई वनडे टीमों का ऐलान, शाहीन, रिजवान, शादाब को मिली कप्तानी, बाबर आजम रहे खाली हाथ

IPL 2025 से पहले राहुल द्रविड़ बने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच, 9 साल बाद फिर फ्रेंचाइज से जुड़े, बोले- वर्ल्ड कप के बाद...