स्कॉटलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंग्लिस ने शतक ठोक दिया. उन्होंने 43 गेंद में करियर का दूसरा टी20 इंटरनेशनल सैकड़ा लगाया. जॉश इंग्लिस ने शतक के जरिए यह उपलब्धि हासिल की. वे स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं. इंग्लिस ने इस शतक के जरिए ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया. इससे पहले पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने 2013 में इंग्लैंड, ग्लेन मैक्सवेल और इंग्लिस ने ही 2023 में भारत के खिलाफ 47 गेंद में शतक बना रखा था.
इंग्लैंड में जन्मे इंग्लिस जब बैटिंग के लिए उतरे तब ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर एक विकेट पर 11 रन था. मेहमान टीम ने पिछले मुकाबले में तूफानी खेल दिखाने वाले ट्रेविस हेड को सस्ते में गंवा दिया जो गोल्डन डक का शिकार बने. इसके बाद इंग्लिस ने ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से हावी कर दिया. जैक फ्रेजर-मैक्गर्क (16) और कैमरन ग्रीन (36) तूफानी खेल नहीं दिखा सके लेकिन इंग्लिस ने इसकी कमी पूरी की. उन्होंने 30 गेंद में चार छक्कों व तीन चौकों की मदद से फिफ्टी पूरी की. इसके बाद उन्होंने रनों की गति बढ़ा दी और अगले 50 रन केवल 13 गेंद में उड़ाकर शतक पूरा किया. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने दूसरी बार शतक लगाया. इससे पहले नवंबर 2023 में भारत के खिलाफ विशाखापतनम में उन्होंने 110 रन की पारी खेली थी.
ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सका 200 के पार