SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को जोर का झटका, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क चोट से परेशान, जानिए कब तक फिट होंगे

SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को जोर का झटका, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क चोट से परेशान, जानिए कब तक फिट होंगे

ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका दौरे से पहले जोर का झटका लगा है. बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) कलाई में चोट के चलते दौरे से बाहर हो गए हैं. उन्हें एशेज 2023 के दौरान चोट लगी थी. स्टीवन स्मिथ की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. वे भारत दौरे और वर्ल्ड कप 2023 से पहले फिट हो जाएंगे. उनकी जगह वनडे स्क्वॉड में मार्नस लाबुशेन और एश्टन टर्नर को टी20 टीम में लाया गया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ग्रोइन इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका नहीं जाएंगे.. तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को उनकी जगह वनडे स्क्वॉड में लाया गया है. उन्हें पहले केवल टी20 सीरीज के लिए चुना गया था. ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के बीच पांच वनडे और तीन टी20 मुकाबले होने हैं.

 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान बाएं हाथ की कलाई से जूझते दिख रहे थे. उन्हें इससे उबरने के लिए आराम की जरूरत है. 22 सितंबर से भारत के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज से पहले वे पूरी तरह फिट हो जाएंगे. उनकी जगह टी20 टीम में आए टर्नर ने 2021 में बांग्लादेश दौरे के बाद से कोई टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है. उन्हें एरॉन फिंच की जगह लेने का दावेदार माना जा रहा था. फिंच इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. टर्नर अभी इंग्लैंड में दी हंड्रेड टूर्नामेंट में खेल रहे थे. वे मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम का हिस्सा हैं. उन्हें अब अगले सप्ताह इस टूर्नामेंट को छोड़कर साउथ अफ्रीका जाना होगा.

 

कमिंस पहले ही हो चुके हैं बाहर

 

स्मिथ से पहले पैट कमिंस भी साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए थे. उनकी कलाई में फ्रैक्चर है. एशेज के आखिरी टेस्ट के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी. वे भी वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत दौरे से वापसी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने भारत में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप से पहले टी20 के लिए अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. इसके तहत जॉश हेजलवुड, कैमरन ग्रीन और डेविड वॉर्नर भी आराम पर हैं और साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे. मगर हेजलवुड, ग्रीन और वॉर्नर वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका जाएंगे.

 

ग्लेन मैक्सवेल का मामला उलटा है. वे साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज खेलेंगे और फिर अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए घर लौट जाएंगे. वे भारत दौरे पर सीरीज के जरिए टीम का हिस्सा बन जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श को अपना नया टी20 कप्तान बनाया है.

 

ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा


पहला वनडे- 7 सितंबर, ब्लूमफॉन्टेन
दूसरा वनडे- 9 सितंबर,  ब्लूमफॉन्टेन
तीसरा वनडे- 12 सितंबर, पॉचेफ्सट्रूम
चौथा वनडे- 15 सितंबर, सेंचुरियन
पांचवां वनडे- 17 सितंबर, जोहानिसबर्ग

 

साउथ अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की वनडे स्क्वॉड

 

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन टर्नर, स्पेंसर जॉनसन, शॉन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नैथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, , मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जैंपा.

 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 से पहले जय शाह-राहुल द्रविड़ की अमेरिका में 2 घंटे तक सीक्रेट मीटिंग, टीम इंडिया के होटल से दूर मिले

वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय ओपनर को लगी चोट, बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर, जानिए कब तक नहीं खेल पाएगा

IND vs IRE: भारत से T20I सीरीज ने क्रिकेट आयरलैंड की करा दी मौज, मैच से पहले ही चांदी कूटी, जानिए कैसे