हार्दिक के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने तीसरा वनडे जीत लगाई हैट्रिक, दो खिलाड़ियों के तूफानी शतक के बावजूद ऑस्‍ट्रेलिया का हुआ सूपड़ा साफ

हार्दिक के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने तीसरा वनडे जीत लगाई हैट्रिक, दो खिलाड़ियों के तूफानी शतक के बावजूद ऑस्‍ट्रेलिया का हुआ सूपड़ा साफ
ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम

Story Highlights:

भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया को 7 रन से हराया

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया का वनडे सीरीज में किया सूपड़ा साफ

टीम इंडिया ने हार्दिक राज के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जीत  की हैट्रिक लगाते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर दिया है. भारत ने सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में मेहमान टीम ऑस्‍ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हराया. हार्दिक ने पहले 18 गेंदों पर 30 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद 10 ओवर में  55 रन देकर तीन बड़े विकेट लिए. हार्दिक के चलते ही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम दो तूफानी शतक के बावजूद जीत हासिल नहीं कर पाई.

पहले बैटिंग करते हुए इंडिया अंडर 19 टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 324 रन बनाए. भारत के लिए सबसे ज्‍यादा 77 रन  सलामी बल्‍लेबाज रुद्र पटेल और कप्‍तान मोहम्‍मद अमन ने 71 रन बनाए. उनके अलावा हरवंश ने 46 रन बनाए. ऑस्‍ट्रेलिया के एडेन ओ कॉनर ने 10 ओवर में 84 रन देकर चार विकेट लिए. 325 रन के जवाब में उतरी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने भारत की अंडर 19 टीम को कड़ी टक्‍कर दी. कप्‍तान ओलिवर पीक और स्‍टीवन होगन दोनों ने सेंचुरी लगाई. इसके बावजूद हार्दिक, किरण चोर्माले और युधजीत गुहा ने ऑस्‍ट्रेलिया को टारगेट तक पहुंचने नहीं दिया और  317/7 पर ही रोक दिया.

पीक और स्‍टीव के बीच 180 रन की पार्टनरशिप

 

ये भी पढ़ें:

श्रीलंका के बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, सुनील गावस्कर भी छूटे पीछे

मैं उस दौरान एक एक्ट्रेस को डेट कर रहा था और क्रिकेट में...ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर युवराज सिंह का चौंकाने वाला खुलासा

IPL 2025 में RCB के लिए खेलेंगे ऋषभ पंत? फेक न्यूज को लेकर क्रिकेटर ने निकाली भड़ास, कहा- आखिरी बार...