टीम इंडिया ने हार्दिक राज के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जीत की हैट्रिक लगाते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर दिया है. भारत ने सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हराया. हार्दिक ने पहले 18 गेंदों पर 30 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद 10 ओवर में 55 रन देकर तीन बड़े विकेट लिए. हार्दिक के चलते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम दो तूफानी शतक के बावजूद जीत हासिल नहीं कर पाई.
पहले बैटिंग करते हुए इंडिया अंडर 19 टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 324 रन बनाए. भारत के लिए सबसे ज्यादा 77 रन सलामी बल्लेबाज रुद्र पटेल और कप्तान मोहम्मद अमन ने 71 रन बनाए. उनके अलावा हरवंश ने 46 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के एडेन ओ कॉनर ने 10 ओवर में 84 रन देकर चार विकेट लिए. 325 रन के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत की अंडर 19 टीम को कड़ी टक्कर दी. कप्तान ओलिवर पीक और स्टीवन होगन दोनों ने सेंचुरी लगाई. इसके बावजूद हार्दिक, किरण चोर्माले और युधजीत गुहा ने ऑस्ट्रेलिया को टारगेट तक पहुंचने नहीं दिया और 317/7 पर ही रोक दिया.
पीक और स्टीव के बीच 180 रन की पार्टनरशिप
ये भी पढ़ें: