ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली भारत के खिलाफ सीरीज में कमान संभालने जा रही है. मेग लैनिंग के संन्यास के बाद यह बतौर फुल टाइम कप्तान उनकी पहली सीरीज है. एलिसा दो महीने पहले घर में पालतू कुत्तों के झगड़े में घायल हो गई थी. कुत्तों को छुड़ाने के चक्कर में उनके दाएं हाथ में काफी नुकसान हुआ था. इसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और 50 टांके आए. उनके दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा था. इससे अब वह उबर चुकी है. भारत के खिलाफ कप्तानी के साथ ही वह विकेट कीपिंग भी करेंगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फुल सीरीज होगी जिसमें टेस्ट, वनडे और टी20 मुकाबले खेले जाएंगे.
एलिसा ने 21 दिसंबर से मुंबई में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रहे इकलौते टेस्ट से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अभी भी दाहिनी तर्जनी अंगुली के अंदरुनी भाग में कोई सेन्सेशन महसूस नहीं कर पाती. लेकिन कीपिंग को लेकर उत्साहित हैं. कुत्तों के काटने के चलते वीमेंस बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए एक ही मैच खेल सकी थीं. उन्होंने कहा, 'अंगुली ठीक है. खेल में फिर से आना अच्छा है. मुझे पता नहीं था कि मैं कितने दिन दूर रहूंगा. घर पर बैठकर वीमेंस बिग बैश लीग के मैच देख रही थी और अब यहां आकर कीपिंग और बैटिंग का मौका मिला है. अंगुली पूरी तरह ठीक हो चुकी है और मैं कल ग्लव्स पहनूंगी, इसके लिए मैं उत्साहित हूं.'
लेनिंग ने 13 साल तक की कप्तानी
भारत के साथ सीरीज के जरिए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट में नए युग की शुरुआत होगी. इससे पहले 13 साल तक लेनिंग कप्तान रही थीं. एलिसा ने पहले कप्तानी की है. उन्होंने जून 2023 में एशेज में ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से जीत दिलाई थी. इससे पहले पिछले साल भारत दौरे पर लिमिटेड ओवर्स सीरीज में नेतृत्व किया था.
लेनिंग की जगह भरने पर एलिसा हीली ने क्या कहा
लेनिंग की जगह भरने को लेकर एलिसा ने कहा, 'यह अविश्वसनीय रूप से बड़ी जिम्मेदारी है और मेग लेनिंग की जगह भरना है. उसने खिलाड़ी और कप्तान रहते हुए जो कामयाबी हासिल की है उसकी महिला और पुरुष क्रिकेट में तुलना ही नहीं है. मेरे लिए चुनौती होगी. कप्तानी को लेकर मेरी सोच है कि इस टीम को नए अध्याय लिखने हैं. मेग, रेच (रेचल हैंस) और (पूर्व कोच) मैथ्यू मॉट के साथ हमने पिछले 10 साल में कमाल की विरासत बनाई है.'
ये भी पढ़ें
ICC Rankings: बाबर आजम फिर बने नंबर 1, सवा महीने से नहीं खेला ODI तो शुभमन गिल को कैसे पछाड़ा
IPL 2024 Auction में होने वाली गड़बड़ी पर अब पंजाब किंग्स ने अब दी सफाई, जानें क्या कहा ?
IPL 2024 : 24.75 करोड़ की रकम से मिचेल स्टार्क को शामिल करने पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा - सिर्फ उनकी गेंदबाजी नहीं बल्कि…