भारतीय महिला टीम (India Womens Team) ने नया इतिहास बना दिया है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया को इकलौते टेस्ट में हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट वानखेड़े के मैदान पर खेला गया. फाइनल डे के दिन भारतीय टीम ने गेंद और बल्ले से कमाल दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को ज्यादा रन नहीं बनाने दिया. भारतीय टीम ने 28 रन के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिरा दिए और इस तरह टीम सिर्फ 75 रन का लक्ष्य ही दे पाई. अंत में भारतीय महिला टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली.
भारतीय टीम की तरफ से स्मृति मांधना ने नाबाद 38 रन ठोके. जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 12 रन बनाए और इस तरह दोनों ने मिलकर टीम को जीत दिला दी. जीत के बाद भारतीय महिला टीम ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवा रही थी. इस बीच फैंस ने एलिसा हीली को कुछ ऐसा करते देखा जिसे देख सभी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलीसा हीली ने खेल भावना का शानदार नजारा पेश किया.
भारतीय टीम की खिंची तस्वीर
भारतीय टीम ने जब ट्रॉफी उठाई तब एलिसा हीली को अपने कैमरे में इस लम्हे को कैद करता देखा गया. हीली को ऐसा करता देख भारतीय महिला क्रिकेटर्स हंसने लगीं. इस लम्हे को देख फैंस भी ताली पीटने लगे. कई लोगों ने उन्हें शानदार खेल भावना का उदाहरण दिया.
बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को हाल ही में सबसे बड़े अंतर से टेस्ट में हराया था. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया पर टीम की जीत इस बात का गवाह है कि हार से ज्यादा टीम के रिकॉर्ड में अब जीत ज्यादा है. 40 टेस्ट में भारत ने 7 जीत और 6 हार हासिल की है जबकि 27 टेस्ट ड्रॉ हुए हैं. मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 219 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 406 रन ठोके. फिर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी आई और टीम 261 रन ही बना पाई. भारत के पास पहले ही लीड थी लेकिन जैसे तैसे ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 75 रन का लक्ष्य रखा और भारतीय टीम ने अंत में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली.