IND W vs AUS W: एलिस पैरी बुढ़ापे के डर से इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर नहीं कर रही बात, कप्तान ने खोला दिलचस्प राज

IND W vs AUS W: एलिस पैरी बुढ़ापे के डर से इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर नहीं कर रही बात, कप्तान ने खोला दिलचस्प राज
एलिस पैरी इतिहास रचने की तैयारी कर रही हैं

Story Highlights:

एलिस पैरी रचने वाली हैं इतिहास

300वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगी पैरी

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) की टीम रविवार को दूसरे टी20 मैच में आमने-सामने होगी. भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है. पहला टी20 भारत ने 9 विकेट के बड़े अंतर से जीता था. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई वाली टीम की नजर दूसरे मुकाबले में ही सीरीज पर कब्‍जा जमाने की होगी. ऑस्‍ट्रेलिया के लिए ये मुकाबला काफी अहम है. उसकी कोशिश सीरीज बचाने के साथ ही एलिस पैरी (Ellyse Perry) के खास मुकाबले को यादगार बनाने की होगी. 

पैरी अपने इंटरनेशनल करियर का 300वां मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. इसी के साथ वो 300 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पहली ऑस्‍ट्रेलियन महिला क्रिकेटर बन जाएगी. वो इतिहास रचने वाली हैं, मगर पैरी इस बारे में टीम से बात नहीं कर रही है. ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने इसके पीछे की दिलचस्‍प वजह बताई. एलिसा हीली ने मैच से पहले कहा-

हम वास्तव में रविवार को होने वाले मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह हमारी टीम के लिए एलिस पेरी की उपलब्धि का जश्न मनाने का शानदार अवसर है. उनके 300वें मैच का हिस्सा बनने को लेकर हर खिलाड़ी उत्साहित हैं. वह इस पर बात नहीं करना चाहती है क्योंकि इससे उन्‍हें लगता है कि वह उम्रदराज हो गई है.

 

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया का दो दिन में दूसरी बार किया बड़ा नुकसान, पाकिस्तान को हराकर बन गया बादशाह

19 साल की भारतीय बल्लेबाज का तहलका, वनडे मैच में ठोकी तूफानी डबल सेंचुरी, रोहित का वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में पड़ा

Ranji Trophy: अजिंक्‍य रहाणे की मुंबई के खिलाफ खेलने पहुंची एक ही स्‍टेट की दो अलग-अलग टीम, मुकाबले के दौरान फोड़ा पदाधिकारी का सिर