युवा बल्लेबाज श्वेता सहरावत ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में 6 जनवरी को इतिहास रच दिया. उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए 150 गेंद में 242 रन की पारी खेली. इससे दिल्ली ने नगालैंड के खिलाफ चार विकेट पर 455 रन का विशालकाय स्कोर बनाया. श्वेता लिस्ट ए करियर में दोहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी. साथ ही सभी तरह के आधिकारिक क्रिकेट में वह सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गईं. श्वेता की पारी में 31 चौके और सात छक्के शामिल रहे. भारतीय क्रिकेटर्स में लिस्ट ए क्रिकेट में उनसे बड़ी पारी रोहित शर्मा के ही नाम है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे.
श्वेता पारी की शुरुआत करने उतरी थी. उनकी साथी प्रिया पूनिया 14 रन बनाने के बाद आउट हो गईं. लेकिन श्वेता ने फिर प्रतिका के साथ मिलकर पारी की जिम्मेदारी संभाली. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी की जो महज 182 गेंद में हुई. प्रतिका 89 गेंद में आठ चौकों व तीन छक्कों से 101 रन बनाने के बाद दूसरे विकेट के रूप में आउट हुई. इसके बाद श्वेता ने तनिषा सिंह (67) से हाथ मिलाए. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 178 रन की पार्टनरशिप हुई. तनिषा ने 38 गेंद खेली और नौ चौके व एक छक्का लगाया.
श्वेता आखिरी ओवर में हुई आउट
श्वेता एक छोर पर डटी रही. वह दोहरा शतक लगाने के बाद आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड हो गई. लेकिन तब तक उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट में कई नए रिकॉर्ड गढ़ दिए. उन्होंने 161.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनसे पहले स्मृति मांधना ने भी लिस्ट ए क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाई थी लेकिन उनका यह कमाल अंडर-19 क्रिकेट में हुआ था. श्वेता ने उनसे एक कदम आगे जाते हुए सीनियर क्रिकेट में लिस्ट ए फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाया.
अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप से श्वेता ने बटोरी सुर्खियां
श्वेता पिछले साल अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के जरिए सुर्खियों में आई थी. तब उन्होंने भारत के लिए कई जबरदस्त पारियां खेली थीं. तब सात पारियों में 99 की औसत से उन्होंने 297 रन बनाए और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं. इसके बाद उन्हें वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्ज ने अपने साथ जोड़ा था.
ये भी पढ़ें
अंबाती रायडू ने मारी पलटी, 9 दिन में ही पॉलिटिक्स को जोड़े हाथ, YSR कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा
पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने हार के बाद वॉर्नर को स्टेज पर बुलाया, फिर गिफ्ट में दी बाबर आजम की अनमोल चीज, Video
AUS vs PAK: पर्थ, मेलबर्न के बाद सिडनी में भी ऑस्ट्रेलिया का कमाल, पाकिस्तान का किया सूपड़ा साफ, आखिरी टेस्ट में वॉर्नर ने लगाई फिफ्टी