पाकिस्‍तानी कप्‍तान शान मसूद ने हार के बाद वॉर्नर को स्‍टेज पर बुलाया, फिर गिफ्ट में दी बाबर आजम की अनमोल चीज, Video

पाकिस्‍तानी कप्‍तान शान मसूद ने हार के बाद वॉर्नर को स्‍टेज पर बुलाया, फिर गिफ्ट में दी बाबर आजम की अनमोल चीज, Video
शान मसूद ने वॉर्नर को जर्सी गिफ्ट की

Story Highlights:

शान मसूद ने वॉर्नर को दिया गिफ्ट

सिडनी टेस्‍ट वॉर्नर का था आखिरी टेस्‍ट

पाकिस्‍तानी कप्‍तान शान मसूद (Shan Masood) ने टेस्‍ट सीरीज गंवाने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया दिग्‍गज डेविड वॉर्नर (David warner) को बाबर आजम (babar azam) की अनमोल चीज गिफ्ट में दी. सिडनी टेस्‍ट वॉर्नर के करियर का आखिरी टेस्‍ट था, जिसे ऑस्‍ट्रेलिया ने शनिवार को 8 विकेट से जीता. इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली. पाकिस्‍तान को इस सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. वॉर्नर ने अर्धशतक से अपने आखिरी टेस्‍ट को और भी यादगार बना दिया. उनके इस टेस्‍ट को पाकिस्‍तान टीम ने भी और खास बनाया. 

पाकिस्‍तानी कप्‍तान शान मसूद ने मैच के बाद वॉर्नर को स्‍टेज पर बुलाया और उन्‍हें पूर्व कप्‍तान बाबर आजम की टेस्‍ट जर्सी गिफ्ट में दी. जिस पर पाकिस्‍तानी टीम के सभी प्‍लेयर्स ने साइन  थे. मसूद ने वॉर्नर को गले लगाकर उन्‍हें शुभकामनाएं भी दी. पाकिस्‍तानी कप्‍तान ने मैच के बाद स्‍टेज पर कहा-


मैं डेविड वार्नर की सराहना करता हूं और उन्‍हें इसकी निशानी के रूप में गिफ्ट देना चाहता हूं. क्या आप मंच पर आ सकते हैं. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. हमने एक टीम के रूप में आपको सभी खिलाड़ियों के साइन के साथ बाबर आजम जर्सी गिफ्ट करने के बारे में सोचा. भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं.

 

 

ये भी पढ़ें-

AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने अपनी आखिरी पारी से दिलाई ऑस्‍ट्रेलिया को जीत, फिर फूट-फूटकर रोए, पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स ने भी दी खास विदाई

Ranji Trophy: अजिंक्‍य रहाणे की मुंबई के खिलाफ खेलने पहुंची एक ही स्‍टेट की दो अलग-अलग टीम, मुकाबले के दौरान फोड़ा पदाधिकारी का सिर