पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए पॉलिटिक्स से दूरी बनाने की घोषणा की है. उन्होंने आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. अंबाती रायडू ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. वे नौ दिन पहले ही वाईएसआर कांग्रेस में शामिल हुए थे. आंध्र के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की सदस्यता ली थी. अब रायडू का अचानक से पार्टी छोड़ना और पॉलिटिक्स से दूरी बनाना हैरान करने वाला कदम लग रहा है. उन्होंने आईपीएल 2023 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. तब से ही साफ हो गया था कि वह पॉलिटिक्स में जाएंगे. उन्होंने आईपीएल ट्रॉफी के साथ जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की थी.
रायडू ने ट्वीट कर कहा, 'यह सबको बताना चाहता हूं कि मैंने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी छोड़ने का फैसला किया और कुछ समय तक राजनीति से दूर रहूंगा. आने वाले समय में आगे क्या करना है इस बारे में बताया जाएगा. शुक्रिया.' हालांकि उन्होंने पॉलिटिक्स से दूरी क्यों बनाई, इसका कोई कारण नहीं बताया.
लोक सभा चुनाव लड़ने की थीं अटकलें
रायडू के आईपीएल 2023 के बाद से ही राजनीति में जाने की खबरें आने लगी थीं. तब कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वह बीजेपी में भी जा सकते हैं. हालांकि कुछ दिन बाद जब वह जगह मोहन से मिलने गए थे तो साफ हो गया था कि वह किधर जाएंगे. दिसंबर में इस पार्टी में शामिल होने के बाद कहा जा रहा था कि यह पूर्व क्रिकेटर लोक सभा चुनाव लड़ सकता है. उनके मछलीपटनम से चुनाव लड़ने का अनुमान लगाया जा रहा था.
रायडू अपने गुस्सैल रवैये और तैश में आकर फैसले लेने को लेकर जाने जाते हैं. इसके चलते वे कई तरह की मुसीबतों में भी पड़े हैं. वे क्रिकेट खेलते हुए भी कई बार अचानक से चौंकाने वाले फैसले कर चुके हैं. हालांकि कई बार वह इनसे पलट भी जाया करते थे. उन्होंने आईपीएल 2022 के दौरान संन्यास का ऐलान कर दिया था. बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया था.
रायडू ने भारत के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेला है. 55 वनडे में टीम इंडिया के लिए उन्होंने 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए. इस दौरान तीन शतक और 10 अर्धशतक लगाए. टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए छह मैच खेले और 42 रन बनाए.
ये भी पढ़ें
आखिरी टेस्ट के बाद इमोशनल हुए वॉर्नर, मुश्किल समय में साथ देने वाली पत्नी के लिए कही दिल की बात, बोले- मैं मरते दम...
पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने हार के बाद वॉर्नर को स्टेज पर बुलाया, फिर गिफ्ट में दी बाबर आजम की अनमोल चीज, Video
AUS vs PAK: पर्थ, मेलबर्न के बाद सिडनी में भी ऑस्ट्रेलिया का कमाल, पाकिस्तान का किया सूपड़ा साफ, आखिरी टेस्ट में वॉर्नर ने लगाई फिफ्टी